नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों और पंजाब की सभी 117 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है।
चुनाव आयोग (Election Commission) की तरफ से शाम 5 बजे तक के आंकड़े भी जारी कर दिये हैं. आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक यूपी में शाम पांच बजे तक करीब 57.58 प्रतिशत और पंजाब में 63.44% वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग की तरफ से फाइनल डाटा बाद में जारी किया जाएगा।
https://aamawaz.dreamhosters.com/the-central-government-was-kind-to-kumar-vishwas-gave-y-category-security-know-why/
तीसरे चरण में कुल 627 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है. इनमें 97 महिला प्रत्याशी हैं. निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान रविवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ और छह बजे तक चला. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।
उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022
तीसरे चरण के अंतर्गत 16 जनपदों में सायं 05 बजे तक कुल औसतन मतदान 57.58% रहा।#ECI#विधानसभाचुनाव2022#AssemblyElections2022 #GoVoteUP#GoVoteUP_Phase3 pic.twitter.com/eZnzLX1z3h
— CEO UP #IVote4Sure (@ceoup) February 20, 2022
चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक तीसरे चरण में हाथरस में 59.00 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 57.41, कासगंज में 59.11 प्रतिशत, एटा में 63.58, मैनपुरी में 60.80, फर्रुखाबाद में 54. 55, कन्नौज में 60.28, इटावा में 58.35, औरैया में 57.55, कानपुर देहात में 58.48, कानपुर नगर में 50.76, जालौन में 53.84, झांसी में 57.71, ललितपुर में 67.38, हमीरपुर में 57.90 और महोबा में औसतन 62.02 प्रतिशत मतदान हुआ।
उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022
तीसरे चरण के अंतर्गत 16 जनपदों में सायं 05 बजे तक कुल 57.78 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी…#ECI#विधानसभाचुनाव2022#AssemblyElections2022 #GoVoteUP#GoVoteUP_Phase3 pic.twitter.com/JtJLLnFq5p
— CEO UP #IVote4Sure (@ceoup) February 20, 2022
आयोग के अनुसार, तीसरे चरण के चुनाव में कुल 25,794 मतदेय स्थल तथा 15,557 मतदान केन्द्र बनाये थे. तीसरे चरण में मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) से केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आमने-सामने हैं.
https://aamawaz.dreamhosters.com/akhilesh-yadav-casts-his-vote-with-wife-dimple-yadav-accuses-all-bjp-leaders-of-lying/
अखिलेश मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र से पहली बार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं. वर्ष 2017 में सपा के सोबरन सिंह यादव ने इस सीट पर अपनी जीत बरकरार रखी थी. अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव अपनी पारंपरिक जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
ਪੰਜਾਬ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਚੋਣਾਂ 2022
Punjab Assembly Elections 2022Total Average Voter Turnout in 23 Districts of Punjab
Till 05:00 PM-63.44%GO VOTE TODAY!!#govote #AssemblyElections2022 #COVIDsafeElections #TheCEOPunjab #PunjabVotes2022 #EveryVoteCounts @ECISVEEP @SpokespersonECI pic.twitter.com/SPd6rURvlD
— Chief Electoral Officer, Punjab (@TheCEOPunjab) February 20, 2022
उधर, पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. राज्य में इस बार किसकी सरकार बनेगी इसका फैसला जनता ने कर दिया है. नतीजे 10 मार्च को आएंगे तब पता चलेगा कि किस पार्टी की राज्य में सरकार बन रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक राज्य में 63.44% वोटिंग हुई है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/beware-of-politicians-seeking-votes-in-the-name-of-religion-and-caste-priyanka-gandhi/
हालांकि राज्य चुनाव आयोग मतदान का फाइनल आंकड़ा बाद में जारी करेगा. पंजाब में इस बार कांग्रेस, आप, शिअद-बसपा गठबंधन, भाजपा-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) और विभिन्न किसान संगठनों की राजनीतिक इकाई संयुक्त समाज मोर्चा के बीच बहुकोणीय मुकाबला है.