कौशांबी, उत्तर प्रदेश के कौशांबी में सर्राफा व्यवसायी के साथ लूट करने वाले आरोपित विजय कुमार सोनी के साथ मुठभेड़ करने वाले एसओजी प्रभारी, थाना प्रभारी चरवा समेत 12 पुलिस कर्मियों के विरुद्ध न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.
मृतक विजय की मां अंजू देवी की ओर से प्रयागराज के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया गया था कि 10 सितंबर 2023 को चरवा थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह के साथ पुलिस दो गाड़ियों से आकर गाली देते हुए मेरे बड़े बेटे का अपहरण कर हत्या करने की नीयत से घर से उठा ले गई.
दाखिल अर्जी में यह भी आरोप लगाया गया कि दो दिन पहले हुई लूट में फर्जी बरामदगी दिखाकर 12 सितंबर को विजय के कंधे में गोली मार दिया. इलाज के लिए स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 21 सितंबर को विजय की मृत्यु हो गई. मां की ओर से दाखिल अर्जी को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया.
दरअसल, चरवा के समसपुर गांव का अनूप कुमार सोनी आभूषण कारोबारी है. 8 सितंबर 2023 को वह आर्डर का गहना पहुंचाने रमदयालपुर गया था. लौटते समय टीका का पुरवा (काजू) गांव के समीप अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा सटाकर उसका 11 हजार रुपया, 300 ग्राम चांदी व 10 ग्राम सोना के आभूषण से भरा बैग और मोबाइल फोन लूट लिया था. बदमाशों ने उसकी पिटाई भी की थी. पीड़ित कारोबारी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. घटना का अनावरण करने के लिए एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने एसओजी को भी लगा रखा था. पुलिस टीम ने बबुरा तिराहा, बेरुवा, समदा चौराहा व महेवाघाट पुल पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से बदमाशों के साथ उनकी गाड़ी के नंबर की पहचान की. सर्विलांस का भी सहारा लिया. 12 सितंबर 2023 की सुबह एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह को सूचना मिली कि बदमाश लूट के माल का बंटवारा करने गुगवा की बाग में इकट्ठा हुए हैं. खबर मिलते ही उन्होंने चरवा पुलिस के साथ घेराबंदी कर दी.
पुलिस के मुताबिक खुद को घिरता देख बदमाशों ने फायर करना शुरू कर दिया. दो गोली एसओजी प्रभारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में धंसी, जबकि एक गोली चरवा प्रभारी की जैकेट को छूते हुए गुजर गई. पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश विजय कुमार सोनी पुत्र नारायण को दाहिने हाथ और आशीष निषाद पुत्र नन्हें निवासी तेलियरगंज को दाहिने पैर में गोली लगी. गोली लगते ही दोनों बदमाश खून से लथपथ होकर गिर पड़े. इसपर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. बाग में सर्च आपरेशन चलाकर दो अन्य बदमाश सूरज पासी पुत्र चंद्रपाल निवासी समसपुर चरवा व राहुल पासी पुत्र नरेश निवासी गोहमलवा पूरामुफ्ती को भी पकड़ लिया. इन सभी के पास से लूटे गए सभी गहने, बाइक, 32 बोर की पिस्टल, तमंचा, 13 मोबाइल फोन व 2410 रुपया नकद बरामद हुआ. आरोपित विजय के खिलाफ छह, आशीष के खिलाफ दो और राहुल के खिलाफ एक मुकदमा प्रयागराज के विभिन्न थाने में दर्ज है. अधिकतर लूट या चोरी के हैं.
विनोद कुमार सिंह तत्कालीन थाना प्रभारी चरवा, सिद्धार्थ सिंह तत्कालीन एसओजी प्रभारी कौशांबी, सुनील कुमार यादव उप निरीक्षक, अयोध्या प्रसाद उपनिरीक्षक, रवि शंकर यादव उप निरीक्षक, आशीष तिवारी कांस्टेबल, अनिल यादव कांस्टेबल, भानु प्रताप सिंह कांस्टेबल, रामजी पटेल कांस्टेबल, शिवांग गौतम कांस्टेबल, राधेश्याम कांस्टेबल, रवि शंकर कांस्टेबल पर कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है.