लखनऊ, उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता मिली. शहर में घूम-घूमकर एटीएम से रुपये निकालने वाले तीन युवकों को पकड़ लिया गया. इसके पास से अलग-अलग बैंकों के 34 एटीएम कार्ड और छह लाख 34 हजार कैश बरामद हुआ.
देर रात करीब डेढ़ बजे दो सिपाही पुलिस लाइन तिराहे के पास गश्त पर थे. वहां एटीएम बूथ पर नजर पड़ी तो अंदर दो युवक दिखाई दिए. 10 कदम की दूरी पर एक कार खड़ी थी. 15 मिनट बाद भी जब दोनों युवक बाहर नहीं निकले तो कुछ शक हुआ. इसके बाद जब युवक निकलने लगे तो सिपाहियों ने रोकना चाहा तो वे भागने की कोशिश करने लगे. इस पर पुलिस ने दोनों को एटीएम बूथ का गेट बंद कर रोक लिया. चौकी प्रभारी के पहुंचने पर दरवाजा खोला. युवकों से पूछताछ कर रहे थे तभी कार में सवार एक शख्स भाग निकला, जबकि दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया.
युवकों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो उनके पास से छह लाख 34 हजार रुपये और 34 एटीएम कार्ड बरामद हुए. रकम निकासी और कार्ड के बाबत युवक स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए. बरामद रुपयों को कोषागार में जमा कराया. वहीं, जीडी में चढ़ाते हुए सभी एटीएम कोतवाली की सुपुर्दगी में दिए गए.
बरामद एटीएम कार्ड को लेकर तीनों युवकों ने बताया था कि कार्ड गुजरात के मजदूरों के हैं. रुपयों की जरूरत थी. इस वजह से उनसे ले लिए थे. युवकों की बात न तो पुलिस के गले उतरी और न ही कोषाधिकारी की समझ में आई. ऐसे में मामले की तह तक जांच कराने का फैसला लिया गया. जिन युवकों से रकम और एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं, उनसे सख्ती से पूछताछ और सभी एटीएम बूथ के सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.