नफरत का ज़हर; चार खून करने के बाद मुसलमानों को गाली देने लगा RPF का हत्यारा कॉन्स्टेबल, पुलिस ने बताई हैरान करने वाली बातें

पालघर, जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में हुई शूटिंग की घटना ने लोगों के दिल दहला दिए।इस दिल दहलाने वाली खबर ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि व्हाट्सप्प और सोशल मिडिया पर कितनी नफरत परोसी जाती है इस नफरत ने अच्छे भले लोगों को राक्षस और हैवान बना दिया समय के साथ लोगों के दिलों में नफरत का ज़हर बढ़ता ही जा रहा है. जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में कॉन्स्टेबल चेतन सिंह ने अपनी सनक में सीनियर एएसआई और तीन मुस्लिम यात्रियों की हत्या कर दी। इस घटना के बारे में ऐसी बातें सामने आ रही हैं जो कि हैरान करने वाली हैं।

जांच में सामने आई बातों को लेकर एक जीआरपी अधिकारी ने कहा कि कॉन्स्टेबल चेतन सिंह एक शख्स को बंदूक की नोक पर दो कोच क्रॉस करके पैंट्री कार के पास ले गया। इसके बाद गोली मार दी। हत्यारे चेतन सिंह ने हत्या करने के बाद यह भी कहा कि ‘अगर हिंदुस्तान में रहना है तो सिर्फ योगी और मोदी ये दो हैं इनका ही नाम लेना है ‘. हत्यारे ने मुसलमानों को लेकर भद्दी भद्दी बातें कहीं।

महाराष्ट्र के पालघर के पास चलती ट्रेन में 33 साल के हत्यारे कॉन्स्टेबल ने अपनी सर्विस गन से अपने ही सीनियर टीका राम मीणा और तीन यात्रियों को गोली मार दी थी। एक अधिकारी ने बताया, चेतन सिंह सैयद एस नाम के यात्री को बंदूक की नोक पर बी1 और बी2 कोच क्रॉस कराकर पैंट्री कार के पास पहुंचा। बाकी यात्री यह सब देख रहे थे। पैंट्री कार के पास पहुंचने पर चेतन ने उन्हें गाली मार दी। मौके पर ही यात्री की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक हत्यारे ने पहले एएसआई मीणा को मारा। इसके बाद उसी कंपार्टमेंट के यात्री 60 साल के अब्दुल कादरभाई को गोली मार दी। वह बंदूक लेकर इधर-उधर घूमने लगा और फिर चार कोच क्रॉस कर गया। उसने वहां दो अन्य यात्रियों को गोली मार दी। पुलिस के मुताबिक हत्यारे चेतन सिंह ने हत्या करने के बाद अपनी गन एक ओर रख दी और बैठ गया। इसके बाद वह मुस्लिमों को टारगेट करके बुरा-भला कहने लगा और उन्हें गलियें देने लगा । उसने लोगों को धमकाते हुए यह भी कहा कि सब लोग फोन में रिकॉर्ड कर लो ताकि मीडियो को भी यह बात पता चल सके।

ट्रेन जब मीरा रोड स्टेशन के पास रुकी तो वह नीचे उतर गया। कुछ यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी थी। वह ट्रैक पर टहलने लगा। उसने ट्रेन को निशाना बनाकर भी कुछ गोलियां चलाईं और इसके बाद स्टेशन की ओर भागने लगे। उसे मीरा रोड स्टेशन के पास ही पकड़ लिया गया। जीआरपी ने कहा ही कि आगे की जांच के लिए ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज चेक की जाएगी। अब देखना ये है कि राजनीती के नाम पर लोगों के दिलों में जो ज़हर भरा गया है वो और कितने लोगों की जान लेगा।

Related Posts