भारत में लॉन्च 10500 से भी कम में मिलेंगा Poco M3 मोबाइल, होंगी ढेर सारी खूबियां

नई दिल्ली, Xiaomi की सब-ब्रांड Poco ने भारत में Poco M3 का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. नया Poco M3 स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आया है. पोको एम3 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और वाटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच मौजूद है. पोको फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रॉसेसर और 18 वॉट चार्जिंग क्षमता से लैस है. यह फोन मार्केट में मौजूद Realme 7i और Samsung Galaxy M11 स्मार्टफोन को टक्कर देगा. Poco M3 के नये वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.

पोको एम3 के नये वेरिएंट (4GB + 64GB) की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है. इसके साथ ही कंपनी ने 6GB+64GB और 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल्स की कीमत भी 500 रुपये बढ़ाई है. अब इनकी कीमत क्रमश: 11,499 रुपये और 12,499 रुपये हो गई है. यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शंस- पोको येलो, पावर ब्लैक और कूल ब्लू में मिलेगा.

स्पेसिफिकेशंस

Display : 6.53-inch (1080×2340)

Processor : Qualcomm Snapdragon 662

OS : Android 10

RAM : 4GB

Storage : 64GB

Front Camera : 8MP

Rear Camera : 48MP + 2MP + 2MP

Battery : 6000mAh

Related Posts