कुआलालंपुर, मलेशिया में एक राजमार्ग पर विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. प्लेन क्रैश का एक वीडियो भी सामना आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि विमान कैसे आग का गोल बन कर सड़क पर गिरता है.
13 लोगों को ले जा रहा एक छोटा विमान गुरुवार को मलेशिया में सड़क पर क्रैश हो गया, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. विमान एक प्रशिक्षण उड़ान पर था, जब यह कुआलालंपुर से लगभग 30 किलोमीटर (19 मील) दक्षिण में सेपांग शहर के पास राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
⚡️In Malaysia, at least 10 people were killed when a plane crashed on a highway — TASS pic.twitter.com/9smaKfFpuV
— War Monitor (@WarMonitors) August 17, 2023
मरने वालों में दो पायलट और एक स्थानीय फ्लाइंग स्कूल के आठ छात्र शामिल थे. विमान में सवार अन्य तीन लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. देश के प्रधानमंत्री इस्माइल साबरी याकूब ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने दुर्घटना की पूरी जांच के भी आदेश दिए हैं