लखनऊ, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा पूर्व घोषित आंदोलन के क्रम में आज आंदोलन के तीसरे दिन बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में फार्मासिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों ने काला फीता बांधकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया ।
आज के विरोध प्रदर्शन में डी पी ए जनपद लखनऊ कार्यकारी अध्यक्ष कपिल वर्मा के नेतृत्व में बलरामपुर चिकित्सालय में तैनात डी पी ए उत्तर प्रदेश संरक्षक के के सचान, पूर्व महामंत्री श्रवण सचान,पूर्व प्रान्तीय कोषाध्यक्ष रजत यादव,सुभाष श्रीवास्तव, संजय कनौजिया सहित अन्य फार्मासिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों द्वारा अपने अपने ड्यूटी काउंटर पर ही काला फीता बांधकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।
लखनऊ के ही सिविल अस्पताल में डी पी ए जनपद शाखा लखनऊ के अध्यक्ष अरुण अवस्थी के नेतृत्व में पूर्व फार्मेसी कॉउन्सिल अध्यक्ष सुनील यादव,श्रवण चौधरी, पंकज रस्तोगी, सलिल श्रीवास्तव, सुधाकर शर्मा,रंजीत सहित सभी फार्मासिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों ने काला फीता बांधकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।साथ ही जनपद लखनऊ के सभी सामु०स्वा०केंद्र व प्रा०स्वा०केंद्रों पर भी तैनात सभी फार्मासिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों द्वारा काला फीता बांधकर कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।
संगठन के जनपदीय शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष कपिल वर्मा द्वारा संवर्ग के सभी फार्मेसिस्ट/चीफ फार्मासिस्ट साथियों से अनुरोध किया गया कि संगठन के इस आंदोलन कार्यक्रम को भी पूर्णतया सफल बनाने में कोई कोर- कसर ना छोड़े*