गाजीपुर, पीएम नरेंद्र मोदी के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को गाजीपुर पहुंचे. इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और किसी नेता का नाम लिए बगैर कहा कि भाजपा के ‘चिलमजीवियों’ को चुनाव में जनता पैदल कर देगी।
अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि, ‘भाजपा के चिलमजीवी यूपी में खुशहाली नहीं ला सकते हैं. वे खुद तो चार पहिए की गाड़ी से चल रहे थे, तो कोई पीछे पैदल-पैदल चल रहा था. अभी जनता इन्हें पैदल कर देगी. ये तो चुनाव से पहले ही पैदल हो गए हैं.’ दरअसल, मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें पीएम मोदी कार में थे और सीएम योगी कार के पीछे पैदल चल रहे थे. सपा प्रमुख ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए भी शायराना अंदाज में तंज किया था. अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, ”तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया, जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दिया, बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे.”
तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया
जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दियाबड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे… pic.twitter.com/iVpp447Bwn
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 16, 2021
अखिलेश यादव के साथ भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओपी राजभर भी गाजीपुर में उपस्थित रहे. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि 2022 में परिवर्तन होकर रहेगा. अखिलेश ने कहा कि जहां तक भी नजर जाएगी सिर्फ लाल-पीला नजर आएगा. उन्होंने कहा है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का सपना भाजपा का नहीं था. गाजीपुर से लखनऊ को जोड़ने का सपना समाजवादियों का था, जिसके लिए पांच वर्ष पूर्व पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया गया था।