नई दिल्ली. भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में आयरलैंड को 2-0 से धो डाला. भारत के लिए दोनों ही गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए. भारत ने इस जीत के साथ ही ग्रुप-बी में पहला स्थान हासिल कर लिया है.
यह भारत का तीसरा मैच था. भारत ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को हराया था. दूसरे मैच में अर्जेंटीना के खिलाफ ड्रॉ खेला था. भारतीय टीम आयरलैंड को हराने के साथ ही अपने ग्रुप बी में पहले नंबर पहुंच गई है. उसके दो जीत और एक ड्रॉ से 7 अंक हैं.
भारत का अगला मुकाबला बेल्जियम से
भारत का अगला मुकाबला अब बेल्जियम से होना है. दोनों ही टीमें एक अगस्त को टकराएंगी. बेल्जियम को भारत से मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया से खेलना है. ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम दोनों ने अब तक दो-दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं. बेल्जियम ग्रुप में दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है. अर्जेंटीना चौथे नंबर पर है. न्यूजीलैंड और आयरलैंड क्रमश: पांचवें और छठे नंबर पर हैं. मंगलवार को ही बेल्जियम को ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना को न्यूजीलैंड से मैच खेलना है. न्यूजीलैंड की टीम अगर हारी तो वह क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.
दूसरे ही मिनट में मिला पेनाल्टी कॉर्नर
भारत ने आयरलैंड के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है. भारतीय टीम ने दूसरे ही मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया. हालांकि, हरमनप्रीत सिंह इसे गोल में तब्दील नहीं कर सके. भारत को पेनाल्टी कॉर्नर की इस कमजोरी से उबरना होगा. भारत को पिछले दो मैच में 13 पेनाल्टी कॉर्नर मिल हैं. भारतीय हॉकी टीम इनमें से दो में ही गोल कर पाई.
भारत ने 11वें मिनट में किया गोल
भारत 11 वें मिनट में आयरलैंड के डिफेंड को बेतरतीब करते हुए गोलपोस्ट तक पहुंचा. आयरिश डिफेंडर ने भारतीय खिलाड़ी को गिरा दिया. रेफरी ने तुरंत पेनाल्टी स्ट्रोक दिया, जिसे हरमनप्रीत कौर ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की. भारत ने इसके बाद भी आयरलैंड पर कई हमले किए. हालांकि, वह अपनी बढ़त दोगुनी नहीं कर सका. 15 मिनट के बाद यानी पहले क्वार्टर के बाद भारत के पक्ष में स्कोर 1-0 है.
पहली बार पहले क्वार्टर में गोल
इस मैच में कुछ बातें ऐसी हुई हैं, जो इस ओलंपिक में पहली बार हैं. जैसे कि भारत ने पहली बार पहले क्वार्टर में गोल किया है. पहली बार भारतीय टीम पहले क्वार्टर के बाद बढ़त पर है.
दूसरे क्वार्टर फिर गोल, भारत ने दोगुनी की बढ़त
भारत ने दूसरे क्वार्टर में शुरुआत से ही हमले किए. उसने पहले 4 मिनट में ही तीन पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए और तीसरे पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में भी बदल दिया. हरमनप्रीत सिंह ने एक बार फिर भारत के लिए गोल किया. यह टूर्नामेंट में उनका चौथा गोल है. भारत अब मैच में 2-0 से आगे हो गया है. दूसरे क्वार्टर के बाद भारत की यह बढ़त कायम है.
तीसरे क्वार्टर में पेनाल्टी कॉर्नर
भारत का दबदबा कायम है. तीसरे क्वार्टर की शुरुआत से ही टीम इंडिया ने आयरलैंड पर हमले बोलने शुरू कर दिए हैं. तीसरे क्वार्टर के पांचवें मिनट में ही पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन गोल दूर ही रहा. आयरलैंड ने भी काउंटर अटैक करके पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया. हालांकि, वह भी गोल नहीं कर सका.
आयरलैंड ने तीसरे क्वार्टर के 11वें मिनट में एक और पेनाल्टी कॉर्नर बना लिया है. इस बार आयरलैंड ने कुछ अलग करते हुए डायरेक्ट शॉट नहीं खेला. उसने इनडायरेक्ट शॉट खेला जो गोलपोस्ट से बाहर चला गया. भारत ने भी एक मिनट बाद ही पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन गोल नहीं कर सका.
आयरलैंड वापसी के लिए हर कोशिश कर रहा है. उसने तीसरे क्वार्टर के आखिरी 3 मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए. लेकिन भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश दीवार की तरह डटे हुए हैं. आयरलैंड की तमाम कोशिशें भारतीय दीवार को नहीं भेद पाई हैं. आयरलैंड अब तक 6 पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए हैं, लेकिन गोल एक भी नहीं कर सका है. तीसरे क्वार्टर के बाद भारत की 2-0 की बढ़त कायम है.
भारत ने रेफरल लिया
भारत ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल का प्रयास किया. हरमन का शॉट आयरलैंड के खिलाड़ी से टकराकर गोल पोस्ट के बाहर चला गया. भारत ने इस पर पेनल्टी स्ट्रोक मांगा. रेफरी के नहीं देने पर भारत ने रेफरल ले लिया. हालांकि, भारत को पेनल्टी स्ट्रोक नहीं मिला.