दुबई, एशिया कप 2025 के सुपर-4 का पांचवां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच (PAK vs BAN) दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।
मुकाबले में पाकिस्तान ने 11 रनों से जीत हासिल कर खुद को फाइनल में पहुंचा दिया है। अब 28 सितंबर को टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी।
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान को जीत दिलाने में शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने अहम योगदान दिया। शाहीन ने पहले बल्ले से कमाल करते हुए 13 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 19 रन बनाए। फिर गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3 विकेट लिए। हारिस रऊफ ने भी 3 विकेट अपने नाम किए।
पहले बैटिंग कर पाकिस्तान ने बनाया छोटा टोटल (PAK vs BAN)
मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 135 रन ही बोर्ड पर लगा सकी।
इस दौरान टीम के लिए नंबर छह पर उतरे मोहम्मद हारिस ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 23 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन स्कोर किए। इस पारी में बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।
रन चेज में फ्लॉप बांग्लादेश (PAK vs BAN)
136 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन ही बना सकी। टीम के लिए शमीम हुसैन ने 25 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 30 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। बाकी सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा।
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का पहला फाइनल
गौरतलब है कि एशिया कप के 41 साल पुराने इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। बताते चलें कि फाइनल से पहले टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मैच खेले जा चुके हैं। भारत ने दोनों ही मैचों में जीत अपने नाम की है।