Pahalgam Terror Attack: संसद भवन में पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक, मृतकों के लिए रखा गया दो मिनट का मौन

नई दिल्ली, पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक संसद भवन में हुई है। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की हैं। जानकारी के मुताबिक, बैठक में सबसे पहले पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक संसद भवन में शुरू हो गई है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के साथ-साथ तमाम दलों के नेता शामिल हुए।

सर्वदलीय बैठक में कौन-कौन शामिल?
गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,
स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, विदेश मंत्री एस जयशंकर
कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी
राम गोपाल यादव (सपा), सुप्रिया सुले (राकांपा-सपा), श्रीकांत शिंदे (शिवसेना)
प्रफुल्ल पटेल (राकांपा), प्रेम चंद गुप्ता (राजद), तिरुचि शिवा (द्रमुक)
सस्मित पात्रा (बीजद), संजय सिंह (आप), सुदीप बंदोपाध्याय (टीएमसी)
मिथुन रेड्डी (वाईएसआरसी) और भाजपा सांसद अनिल बलूनी

 

Related Posts