हमारे बाबा मुख्यमंत्री बलात्कार के आरोपी से अपने कार्यालय में मिलते थे. क्या ये कानून व्यवस्था सही करेंगे? अखिलेश यादव

उन्नाव, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को उन्नाव में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री के राज में 25 हजार का इनामी माफिया क्रिकेट खेल रहा है और उस जिले का पुलिस कप्तान उसके लिए पिच बना रहा है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/if-you-did-not-get-leave-then-your-life-was-cut-off-from-the-train-people-kept-making-videos-of-the-body-divided-into-two-parts-from-mobile/

अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार उन्नाव के लोग सभी 6 सीटें जिताकर समाजवादी पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग जाति जनगणना, पिछड़ों की गिनती और दलितों की गिनती इसलिए नहीं कराना चाहते क्योंकि यह सिर्फ कागजों पर पिछड़े हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/famous-singer-and-composer-bappi-lahiri-died-at-the-age-of-69-was-ill-for-a-long-time/

अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग कहते थे कि गर्मी निकाल देंगे, उनके समर्थक पहले ही चरण में ठंडे पड़ गए हैं. दूसरे चरण में जिस तरह का वोट पड़ा है, उनके कार्यकर्ता सुन्न हो गए हैं. जब उन्नाव के लोग वोट डालेंगे तो यहां पर भाजपा का खाता नहीं खुलेगा, शून्य हो जाएगा।

https://aamawaz.dreamhosters.com/lalu-yadav-again-in-jail-special-cbi-court-convicted-in-fifth-case-of-fodder-scam/

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग जाति जनगणना, पिछड़ों की गिनती और दलितों की गिनती इसलिए नहीं कराना चाहते क्योंकि यह सिर्फ कागजों पर पिछड़े हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के लोग जातियों को लेकर झगड़ा लगा देते हैं. इसलिए सपा ने तय किया है कि सरकार बनते ही तीन महीने के अंदर जाति जनगणना कराएंगे, जिससे आबादी के हिसाब से सबको सबका हक मिल जाए।

https://aamawaz.dreamhosters.com/ashish-mishra-the-main-accused-in-the-lakhimpur-kheri-case-came-out-of-jail-was-granted-bail-with-conditions/

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री का प्रिय जानवर टक्कर मारकर लोगों की जान ले रहा है. सपा ने तय किया है अगर सांड की टक्कर से किसी की जान जाएगी तो उसके परिवार की 5 लाख रुपये देकर मदद दी जाएगी। अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि समाजवादी पार्टी की सरकार में कानून व्यवस्था ठीक नहीं थी. उन्नाव से ज्यादा इसको कौन जान सकता है? हमारे बाबा मुख्यमंत्री बलात्कार के आरोपी से अपने कार्यालय में मिलते थे. क्या ये कानून व्यवस्था सही करेंगे?

https://aamawaz.dreamhosters.com/bismillah-written-on-195-million-year-old-stone-was-found-scientists-were-also-surprised-to-see-the-stone-of-dinosaur-era/

 

Related Posts