कानपुर, उत्तर प्रदेश चुनाव में जनता ने अपना फैसला EVM में बंद कर चुकी है.अब सभी को 10 मार्च का इंतजार है. रिजल्ट से पहले आए एक्जिट पोल (UP Exit Poll 2022) में बीजेपी फिर से प्रचंड जीत के साथ वापसी करती हुई दिख रही है. हालांकि विपक्षी नेता इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं. अखिलेश यादव सहित तमाम विपक्षी नेताओं का दावा है कि 10 मार्च को रिजल्ट उनके पक्ष में आएगा. वहीं मतगणना (UP Election 2022 Counting) को लेकर पुलिस विभाग ने भी कमर कस ली है. यूपी में 10 मार्च के नतीजों से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
https://aamawaz.dreamhosters.com/election-commissions-clarification-on-evm-issue-real-evms-are-sealed-and-safe-inside-the-strong-room/
मतगणना में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिस ने पहले ही चेता दिया है. इस बीच कानपुर देहात पुलिस ने मंगलवार को एक अनोखा आदेश देकर सबको चौंका दिया है. कानपुर देहात के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारियों की जानकारी दी. इस दौरान कानपुर देहात के एसपी ने गड़बड़ी किए जाने पर Shoot At Sight यानी देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए हैं.
https://aamawaz.dreamhosters.com/up-boards-class-10th-and-12th-examinations-will-be-held-from-march-24-to-april-20-see-the-complete-exam-schedule/
कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 3 दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. काउंटिंग के एक दिन पहले, काउंटिंग के दिन और एक दिन बाद तक अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी. किसी को भी माहौल बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर कोई ऐसा करता है तो उसे तत्काल गोली मारने के आदेश देंगे. उन्होंने कहा कि काउंटिंग के दौरान गड़बड़ी करने की सूचना पर तत्काल गोली मारने के आदेश दिए जाएंगे.
https://aamawaz.dreamhosters.com/samsung-galaxy-f23-5g-smart-phone-launched-without-charger-know-what-are-the-other-great-features/
साल 2017 की तुलना में इस बार हुए चुनाव में हिंसक घटनाएं कम हुई हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान कुल 97 चुनावी हिंसा की घटनाएं हुई थीं, जबकि इस बार कुल 33 घटनाएं सामने आई हैं. पुलिस के मुताबिक 9 जनवरी को आचार संहिता लागू होने के बाद प्रदेश भर में 1339 FIR दर्ज की गईं. लखनऊ जोन में सबसे ज्यादा 261 FIR दर्ज हुईं. इसके अलावा कानपुर में सबसे ज्यादा नगदी पकड़ी गई है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/good-news-for-foreigners-ban-on-international-flights-will-be-removed-from-march-27/