नई दिल्ली, आजकल बड़ी तादाद में लोग नॉनवेज फूड खाने के शौकीन हैं जिसमें से चिकन एक ऐसा नॉनवेज फूड है, जो हर किसी की पंसद है। सेहत के लिए कई मायनों में इसे फायदेमंद माना जाता है।
खासतौर पर जब बात क्रिस्पी चिकन की हो तो हर किसी की जुबान पर KFC का नाम आता है। वहीं यूके से हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला जहां महिला जब चिकन का बॉक्स खोलकर देखती है तो उसे मुर्गे की खोपड़ी मिलती है जिसे देखकर उसके होश उड़ जाते हैं।
इसके बाद इसकी फोटो इंस्टा और ट्विटर पर शेयर कर दी। Takeaway Trauma नाम के इंस्टाग्राम पेज पर और ट्विटर पेज पर इसकी फोटो शेयर की गई। इसमें बताया गया कि गिबरेयल वो महिला हैं जिन्हें उनके हॉट विंग मील में चिकन का सिर मिला। इस तस्वीर के वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। एक यूजर ने लिखा, ना जाने लोगों को क्या-क्या खिलाया जा रहा है। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि वह आज के बाद कभी नॉनवेज नहीं खाएगा।
वहीं इस मामले में KFC ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि जैसे ही उन्होंने यह देखा तो वो भी चौक गए थे। उन्होंने महिला को रेस्टोरेंट्स में अपनी फैमिली के साथ आने को इंवाइट भी किया। कंपनी ने महिला को अपनी टीम से मिलने के बारे में कहा। इतना ही उन्होंने बताया कि टीम ने माफी के तौर पर महिला और उनके पूरे परिवार को रेस्टोरेंस्ट के लिए न्योता दिया। साथ ही टीम ने उन्हें किचन को देखने की भी इजाजत दी।