लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने आज से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया है। इस दौरान कहा कि हम आज से प्रदेश में आनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट प्रारंभ कर रहे हैं।
यह विभाग का सराहनीय कार्य है। हमारा प्रयास है कि अब लोगों को अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आरटीओ आफिस ना आना पड़े। उनको बिना आफिस आए ही डीएल मिले। परिवहन मंत्री ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में आने वाली कठिनाइयों पर भी प्रकाश डालते हुए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि आज से आनलाइन ही डीएल का टेस्ट होगा और यह विभाग का एक बेहद शानदार प्रयास है कि बिना ऑफिस आए ही लोगों को डीएल मिल जाए।
परिवहन मंत्री ने कहा कि हम स्कूलों में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रति भी जागरूक करेंगे। जिससे कि हम भी समाज में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि अब से वाहनों के रजिस्ट्रेशन के साथ हेलमेट मिलेगा। जिससे की लोगों की लापरवाही की आदत भी छूटेगी।
दयाशंकर सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मरने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अभी भी लोग यातायात के नियमों के प्रति जागरूक नहीं हैं। इस विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह में आप सबको लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करना है और यह सुनिश्चित करना है कि लोग यातायात नियमों का पालन जरूर करें।