एक बार जेल से बाहर आने के बाद क्या दोबारा अंदर जाएगा डेरा प्रमुख राम रहीम, 21 दिन की मिली पैरोल

सिरसा, साध्वी यौन शोषण मामले और पूर्व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में सजा काट रहे राम रहीम को आज सोमवार को फरलो मिल गई है। बताया जा रहा है कि राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिली है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/akhilesh-yadavs-answer-to-those-who-take-out-the-heat-if-the-heat-does-not-come-out-if-the-sp-government-comes-in-the-state-then-recruitment-will-definitely-come-out/

बता दें कि राम रहीम ने दो दिन पहले पैरोल मांगी थी। जिसको लेकर हरियाणा के जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा था कि राम रहीम भी जेल का एक कैदी है और उसे भी दूसरे कैदियों की तरह पैरोल मांगने का मौलिक अधिकार है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/the-sword-of-the-ban-hangs-on-johnson-johnson-baby-powder-the-cancer-causing-elements-found-in-the-powder-the-company-denied/

राम रहीम को जेल में सुरक्षा देना जेल प्रशासन का काम है और पैरोल पर बाहर आने के बाद राम रहीम को सुरक्षा देना गृह मंत्रालय का काम है। कानून के हिसाब से मंडल कमिश्नर राम रहीम की पैरोल पर फैसला करेंगे। राम रहीम के मामले में पैरोल देने में जेल प्रशासन का कोई रोल नहीं है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/election-commission-changed-the-date-of-legislative-council-elections-process-will-start-from-march-15/

Related Posts