पैगंबर मोहम्मद स० की पैदाइश को 1500 साल पूरे होने की ख़ुशी के मौक़े पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अपील पर नदीम ख़ान ने बांटे खाने के पैकेट

लखनऊ, 5 सितंबर को बहुत अकीदत और मोहब्बत के साथ पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब का यौमे विलादत जन्मदिन मनाया जाएगा। इस सिलसिले में मौक़े पर इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन हज़रत मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अपील पर 1 सितम्बर को नदीम ख़ान द्वारा मस्जिद के बाहर ग़रीबो में खाने के पैकेट बाटे गये !

 

 

इसको लेकर इस बार समाज के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला गौरतलब है कि ईद मिलादुन्नबी की तैयारियां जोरो पर है इसी कड़ी में हजरत मुहम्मद साहब के द्वारा मानवता के लिए संदेशों को आगे बढ़ाने के लिए इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन हज़रत मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की अपील पर 1 सितम्बर को नदीम ख़ान द्वारा मस्जिद के बाहर ग़रीबो में खाने के पैकेट बाटे गये ! जिसमें बड़ी संख्या में गरीबों और ज़रूरतमंद लोगों को खाना तकसीम किया गया। जहाँ एक और खाने के पैकेट पाकर लोगों के चेहरों पर ख़ुशी दिखाई दी तो वहीँ नदीम ख़ान ने धर्म और मज़हब से आगे निकल कर इंसानियत की एक नयी मिसाल पेश की।

नदीम ख़ान ने भीड़ में हिन्दू मुस्लिम का चेहरा न देखकर इंसानियत का चेहरा देखा और बिना किसी भेदभाव के सभी को खाने के पैकेट तकसीम किये।

Related Posts