ओजस’24 का भव्य समापनः जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट लखनऊ ने किया दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य समापन

लखनऊ, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट, लखनऊ ने शनिवार 30 नवम्बर 2024 को अपने सालाना सांस्कृतिक महोत्सव ओजस’24 का भव्य समापन किया। नाइन्टीज़ नॉस्टेल्जिया की थीम पर आधारित यह महोत्सव प्रतिभा का जश्न था, जिसमें युवाओं ने अपने उत्साह एवं रचनात्मक अभिव्यक्ति का प्रदर्शन किया।

उत्तर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि रहे। माननीय डॉ कुमकुम धर, हैड, बिरजु महाराज कथक संस्थान, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि थी।
ओजस’24 छात्रों द्वारा पावर्ड सालाना फेस्ट है, लखनऊ एवं आस-पास के कॉलेजों से प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया। दो दिनों के दौरान कला, संगीत एवं साहित्य पर आधारित कई रोचक प्रतियोगिताओं एवं क्विज़ेज़ का आयोजन हुआ। इस वाइब्रेन्ट उत्सव ने सभी उपस्थितगणों को यादगार अनुभव प्रदान किया।

यह उत्सव उभरते मैनेजर्स को प्रोत्साहित करने की जयपुरिया लखनऊ की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इ समंच ने छात्रों को अपने विविध कौशल को दर्शाने का मौका दिया। यह युवाओं के समग्र विकास के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश पाठक ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया, उन्हें निर्णय निर्धारण एवं लीडरशिप कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित किया। युवाओं की तुलना सोने और हीरे के साथ करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को शिक्षा के दायरे से आगे बढ़कर भारत की समृद्ध धरोहर को बनाए रखने में योगदान देना चाहिए। साथ ही विज्ञान, प्रबन्धन एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर में भावी लीडर्स के रूप में विकसित होकर राष्ट्र निर्माण में भी योगदान देना चाहिए।

डॉ कविता पाठक, डायरेक्टर जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट, लखनऊ ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने के प्रयासों के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने माननीय अतिथि डॉ कुमकुम धर का भी स्वागत किया तथा कथक में उनके योगदान की सराहना की।

डॉ कुमकुम धर ने फाईन आर्ट्स की बदलावकारी क्षमता पर रोशनी डालते हुए साहस, प्रेरणा और यहां तक कि रोज़गार में भी इसकी भूमिका पर ज़ोर दिया। अपने गुझ पंडित लच्छू महाराज से मिली महत्वपूर्ण शिक्षाओं पर भी विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने छात्रों से कहा कि उन्हें अपने चुने गए क्षेत्र में कड़ी मेहनत के साथ काम करना चाहिए।

ऐश किंग के साथ सेलेब्रिटी नाईट
ओजस’24 के ग्राण्ड फिनाले में सेंसेशनल बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर ऐश किंग ने अपने परफोर्मेन्स के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपने हिट्स ते अमो, बारिश और जस्ट गो टू हैल दिल, के साथ ऐश ने मंच पर शानदार परफोर्मेन्स दिया।

ओजस के पहले दिन के आकर्षण
नाइंटीज़ वर्डप्ले
टीम पर आधारित रोमांचक आयोजन में प्रतिभागियों को पज़ल्स, एनाग्राम्स, क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड तथा नब्बे के दशक से प्रेरित अन्य वर्ड चुनौतियों का हल करने का मौका मिला।

स्ट्रीट स्टोरीज़ः नुक्कड़ नाटक
स्माज से जुड़ी थीमों जैसे किशारों के मानसिक स्वास्थ्य पर नुक्कड़ नाटक पेश किए गए, इन नाटकों ने दर्शकों को महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों पर जागरुक बनाया। विचार-विमर्श का मौका दिया।

विंटेज स्ट्रोक्सः पेंट द टी-शर्ट्स
प्रतिभागियों ने ब्लैंक टी-शर्ट्स को पेंट कर 90 के दशक के पॉप कल्चर, कार्टून्स और यादगार आकन्स से सजाया, इस तरह उन्होंने टी-शर्ट पर चित्रकारी करते हुए अपने रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

फैशन अंडर स्टार्स
इस आयोजन में राशियों पर आधारित फैशन नज़र आया, जहां ज्योतिष और रचनात्मकता का संयोजन देखने को मिला।

मीम्स बैटल्स एण्ड ऑफिसर ब्लॉकबस्टर्स
टीमों ने मैनेजमेन्ट से जुड़े विषयों तथा पिच मैनेजमेन्ट पर आकर्षक मीम्स बनाए।
कैच द सबॉटर
इस टीम आधारित गेम में प्रतिभागियों ने 90 से दशक से प्रेरित गेम्स की पहेलियों को सुलझाया।

डिस्को दीवानेः सोलो/ ग्रुप डांस
युवाओं ने रेट्रो प्रेरित डांस परफोर्मेन्स पेश किए, डिस्को, बॉलीवुड और टाईमलैस क्लासिक्स के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

रेट्रो टून्स रिवाइंडः गैस इट!
इस गतिविधि के माध्यम से 90 के दर्शक की बॉलीवुड और कार्टून कल्चर का जश्न मनाया गया।

डीजे नाईट
दिन का समापन डीजे नाईट के साथ हुआ, जहां सभी ने म्युज़िक और डांस के साथ यादगार जश्न का अनुभव प्राप्त किया।

ओजस’24 के दूसरे दिन के मुख्य आयोजन

डिस्को दीवानेः सोलो/ ग्रुप डांस
शानदार डिस्को से लेकर टाईमलैस बॉलीवुड तक, डांसर्स ने रेट्रो वाईब के साथ रचनात्मक परफोर्मेन्स दिए।

प्रॉप्स एण्ड प्लॉटः द स्टोरी चैलेंज
इस रचनात्मक खोज ने क्विज़ एवं स्टोरीटैलिंग के ज़रिए युवाओं की कल्पनाशक्ति एवं टीम भावना का परीक्षण किया।

लाईट्स, कैमरा, डीबेट!
90 के दशक की फिल्मों ओर शोज़ पर आधारित डीबेट में तर्क-वितर्क, हास्य और पुरानी यादों का संयोजन देखने को मिला।

ओसवॉल्ड एडवेंचर्स, अनस्टॉप
पसंदीदा कैरेक्टर ओसवॉल्ड से प्रेरित तीन राउण्ड के इस आयोजन ने ज्ञान, रचनात्मकता और सहानुभूति का परीक्षण किया। टीमों ने ऑनलाईन चैलेंज के ज़रिए कैम्पस में वास्तविक दुनिया की चुनौतियों को हल करने के बारे में जाना।

रेट्रो रनवेः बॉलीवुड कॉस्प्ले
प्रतिभागियों ने 90 के दशक के बॉलीवुड लुक्स, वाइब्रेन्ट कॉस्ट्यूम्स और ग्लैमर को रैम्प पर उतारा।

ड्रीम डब्ल्यूडब्ल्यूईः बिड फॉर यॉर फेव रेसलर
दर्शकों ने अपने पसंदीदा रेसलर्स और मुव्स के लिए बोली लगाई। यह अपने आप में रोमांचक आयोजन था।

सिंग विद जिगलीपफ
एक सोलो सिंगिंग प्रतियोगिता जिसमें प्रतिभागियों ने सिंगिंग के प्रति अपने जुनून और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

बैकस्ट्रीट जैमर्सः बैण्ड परफोर्मेन्स
इस मंच ने उभरते बैण्ड्स को संगीत में अपनी प्रतिभा दर्शाने का मौका दिया। हर परफोर्मेन्स में भावनाओं और रचनात्मकता का संयोजन देखने को मिला।

नाइंटीज़ फनः मुवीज़ एण्ड मैनेजमेन्ट (अनस्टॉप)
इस क्विज़ ने 90 के बॉलीवुड और कार्टून्स को मैनेजमेन्ट के सिद्धान्तों जैसे लीडरशिप और इनोवेशन के साथ जोड़ा। पुराने यादों और कॉर्पोरेट का बेहतरीन संयोजन पेश किया।

स्टुडेन्ट वॉइसेज़ः रिफलेक्शन ऑन द ओजस स्पिरिट
‘ओजस हमारे कैम्पस की धड़कन बन गया है। यह सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि हमारे संस्थान की जीवंत भावना का जश्न है। उत्सुकता, उत्साह और जोश ने इस यात्रा को यादगार बना दिया है।’
-पालकु बोरा, बैच 2023-25

‘फर्स्ट ईयर का छात्र होने के नाते, मुझे पहली बार ओजस का जादू देखनेका मौका मिला। इसकी तैयारियों में शामिल होना ही अपने आप में खास था। यह आयोजन एकजुटता और रचनात्मकता को नई परिभाषा देता है। इसने हमें ऐसी यादें दी हैं जो हमेशा हमारे साथ रहेंगी।’
श्रीपर्णा, बैच 2024-26

Related Posts