नई दिल्ली, अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। वॉट्सऐप अपने यूजर के लिए एक नया अपडेट ला रहा है। अब वॉट्सऐप यूजर ईमेल एड्रेस को अपने अकाउंट से लिंक कर सकेंगे।
नए फीचर की मदद से आप आसानी से अपने वॉट्सऐप आकउंट को ईमेल एड्रेस की मदद से लॉगिन कर सकेंगे। फ़िलहाल ये फीचर्स अभी आईओएस यूजर के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। आइए जानते हैं नया फीचर क्या है और ये कैसे काम करता है।
जैसा कि WABetaInfo द्वारा देखा गया है, वॉट्सऐप ऐप स्टोर पर iOS के लिए 23.24.70 अपडेट जारी कर रहा है, जो एक्स्ट्रा वेरिफिकेशन प्रोसेस लाता है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह फीचर बहुत जल्द एंड्रॉइड यूजर के लिए उपलब्ध है। इसे लिखने तक, हमें iOS और Android दोनों पर ईमेल वेरिफिकेशन फीचर नहीं मिला है।
लेकिन WABetaInfo का दावा है कि यह फीचर धीरे-धीरे यूजर के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। वॉट्सऐप का दावा है कि नया फीचर यूजर को अपने अकाउंट तक पहुंचने में मदद करता है और दूसरों को दिखाई नहीं देता है।
वॉट्सऐप ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि प्राइमरी लॉगिन मेथड सिर्फ मोबाइल नंबर ही होगा। ईमेल एड्रेस वेरिफिकेशन उन यूजर के लिए बढ़िया ऑप्शन है जो कम सेलुलर नेटवर्क क्षेत्र में रहते हैं। नया फीचर का इस्तेमाल करने के लिए Settings > Account > Email Address पर जा सकते हैं।
नया फीचर सेट करने के बाद यूजर SMS के बजाय ईमेल के माध्यम से 6 अंकों का कोड प्राप्त कर सकेंगे। यदि आपके पास अभी तक यह फीचर उपलब्ध नहीं है, तो आने वाले हफ्तों में यह आपके अकाउंट में आ जाएगी।