उत्तर प्रदेश में अब घर-घर लगाया जायेगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर, जानिए क्या पड़ेगा उपभोक्ताओं पर असर

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के लखनऊ में दीपावली के बाद स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया जायेगा। इसके अलावे राज्य के अन्य जिलों में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे।

खबर के अनुसार यूपी बिजली विभाग लखनऊ शहर में दीपावली के बाद से बड़ा अभियान चलाने की तैयारी में है। इसके लिए बिजली विभाग ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं। लोगों के घर-घर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जायेगा।

बता दें की पहले चरण में लखनऊ के गोमतीनगर, चिनहट, महानगर, कानपुर रोड, चौक, ठाकुरगंज, रेजीडेंसी, आलमबाग, राजाजीपुरम डिवीजन में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। लखनऊ में स्मार्ट मीटर को लगाने के लिए 3 फेज में काम किया जाएगा।

दरअसल स्मार्ट मीटर लगाए जानें के बाद बिजली की सप्लाई के लिए इसे रिचार्ज करना होगा। हर उपभोक्ता की ऑनलाइन आईडी होगी, जिससे मीटर रिचार्ज किया जायेगा। बैलेंस समाप्त होने से पहले ही रिचार्ज ना करने पर बिजली तत्काल बंद हो जाएगी।

Related Posts