अब फोन के जरिए भी मरीज केजीएमयू में करा सकते हैं अपना पंजीकरण, प्रशासन ने जारी किये नम्बर

लखनऊ, केजीएमयू प्रशासन ने व्यवस्था में भारी सुधार किया है. अब मरीज केजीएमयू में फोन के जरिए अपना पंजीकरण करा सकता है. मरीजों की सुविधा के लिए केजीएमयू ने एक फोन नंबर जारी किया है. मरीजों के लिए ओपीडी पंजीकरण के एक वैकल्पिक फोन नम्बर की भी व्यवस्था की है.ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा को भी दुरुस्त किया गया है.।

 

केजीएमयू ओपीडी में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यहां रोज चार हजार से अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं. प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक ओपीडी पंजीकरण की प्रक्रिया को आसान बनाने की दिशा में ये एक नवीवतम प्रयास है.

 

डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि फोन से ओपीडी में पंजीकरण के लिए 0522-3539333 नम्बर डायल कर सकते हैं. नयी फोन लाइन के साथ-साथ मरीज पुराने नंबर 0522-225880 पर भी कॉल करके अपना पंजीकरण करा सकते हैं. यदि फोन नहीं लग रहा है तो सीयूजी नम्बर 8887019134 पर एसएमएस करके अगले दिन का ओपीडी का पंजीकरण करा सकते हैं।

 

यह सेवाएं केजीएमयू के कॉल सेंटर में सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक उपलब्‍ध हैं. इसके अलावा मरीज ऑनलाइन भी www.ors.gov पर लॉग ऑन करके अस्पताल की साइट पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

Related Posts