अब 7 दिन आइसोलेशन में रहने के बाद होंगे निगेटिव पहले 10 दिन की थी गाइड लाइन

नई दिल्ली, कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं जहां लोगों को लक्षण दिखाई देने पर आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने कोरोना प्रोटोकोल को बदला है। देश में अब तक 10 दिनों में निगेटिव की गाइडलाइन थी जिसे बदलते हुए 7 दिनों में निगेटिव की गाइडलाइन आई हैं।

लगातार 3 दिनों तक बुखार भी नहीं आया है तो 7 दिन में खुद को कोरोना निगेटिव मान लीजिए, क्योंकि अब भारत सरकार ने कोरोना को लेकर गाइडलाइन बदल दिया है।

कोरोना पॉजिटिव के बाद कोई लक्षण नहीं तो होम आइसोलेशन में रहना है।
होम आइसोलेशन में भी परिवार वालों से अलग कमरे में रहना है।
संक्रमित को मास्क लगाना है और परिवार के सदस्यों को भी मास्क लगाना है।
7 दिन में अगर 3 दिनों तक लगातार फीवर नहीं हो रहा है तो घबराना नहीं है।
7 दिन में खुद को निगेटिव मानकर आप सामान्य हो सकते हैं।
7 दिन बाद कोई टेस्ट कराने की जरुरत भी नहीं है।

अगर आपकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है तो रहें सावधान

अगर उम्र 60 वर्ष से अधिक है और कोई बीमारी है तो सावधान रहें।
कोई लक्षण है तो ऑक्सीजन की मॉनिटिरिंग करते रहें।
अगर ऑक्सीजन का लेबल गिरता है ताे तत्काल डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
टेली मेडिसिन की व्यवस्था सरकार ने बनाई है, इसकी मदद ली जा सकती है।

Related Posts