उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में कोरोना का एक भी नया केस नहीं, 40 ज़िलों में 5 से कम नए केस

लखनऊ ,20 जिलों में अब नया केस शून्य हो चुका है जबकि 40 जिलों में नए केसों की संख्या पांच से भी कम रह गई है। दूसरी तरफ प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों का सिलसिला अब थमता नजर आ रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में 17 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई यह संख्या गुरुवार की तुलना में करीब-करीब आधी है। गुरुवार को प्रदेश में 32 लोगोन की कोरोना से मृत्यु हो गई थी।

इससे पूर्व के दिनों मसलन बुधवार को 55 तथा मंगलवार को 59 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 226 नए मामले सामने आए हैं।

इसी अवधि में 320 संक्रमित लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। कुल एक्टिव केस की संख्या 3,500 से भी कम होकर 3,423 रह गई है। विगत 24 घण्टों में 2,69,272 सैम्पलप की जांच की गईं है। इस प्रकार से अब तक प्रदेश में 5,65,40,503 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में संक्रमण की रिकवरी दर 98.5 प्रतिशत है।

वहीं पाजिटिविटी दर 0.1 प्रतिशत से भी कम है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 2,89,22,605 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है। इसमें 2,47,30,651 लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 41,91,954 लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है।

श्री प्रसाद ने बताया कि 21 जून से 7.5 से 8.5 लाख टीकाकरण प्रतिदिन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत घरों तथा प्राथमिक विद्यालयों में तथा शहरी क्षेत्रों में जिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी में टीकाकरण का अभियान चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए, 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों के लिए, शिक्षा, नौकरी अथवा किसी अन्य वजह से विदेश जाने वाले लोगों तथा रेहड़ी, पटरी, फल विक्रेताओं, टेम्पों एवं बस चालकों का अलग से बूथ बनाकर टीकाकरण किया जा रहा है।

Related Posts