भूकंप के झटकों से दहला पूर्वोत्तर भारत, आधी रात के बाद असम से लेकर दिल्ली-NCR तक कांपी धरती

 नई दिल्ली, बृहस्पतिवार तड़के 2:25 AM पर असम के मोरीगांव में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र मोरीगांव था. लेकिन इसके झटके असम के अलावा मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार और दिल्ली-NCR तक महसूस किए गए.

आधी रात के बाद आए इन झटकों से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए.

असम में सबसे ज्यादा असर, तेज झटकों से लोग जागे

असम के कई जिलों में भूकंप का असर देखा गया. गुवाहाटी, नगांव और तेजपुर में लोगों ने झटके महसूस किए. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि “झटके इतने तेज थे कि नींद खुल गई और पंखे, खिड़कियां हिलने लगे.” कुछ इलाकों में लोग घरों से बाहर आ गए. हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है.

दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी हल्के झटके महसूस किए गए. नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कुछ लोगों ने कंपन महसूस करने की बात कही. हालांकि, झटके बहुत हल्के थे, इसलिए ज्यादातर लोग सोते रहे और बाहर निकलने जैसी कोई स्थिति नहीं बनी.

भूकंप का केंद्र और गहराई

NCS के डेटा के मुताबिक, भूकंप का केंद्र मोरीगांव में था और यह सतह से 16 किलोमीटर की गहराई में था. पूर्वोत्तर भारत भूकंप के लिहाज से संवेदनशील जोन 5 में आता है, जहां हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं.

 

https://x.com/DrMafuzur/status/1894859468799648068?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1894859468799648068%7Ctwgr%5Efbf527d5937d6fd8bc8cb871a1b73a7074fc5a4f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

 

भूकंप के बाद ट्विटर और फेसबुक पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं. कई लोगों ने लिखा कि “यह काफी तेज था, हम डर गए!” तो कुछ ने इसे नॉर्मल बताया. एक यूजर ने लिखा, “पहले लगा सपना देख रहा हूं, फिर एहसास हुआ कि वाकई भूकंप आया है!”

Related Posts