लखनऊ, सहारा कंपनी के प्रमुख और इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के 8 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस लखनऊ के गोमती नगर थाने पहुंच गई है।
दतिया इंस्पेक्टर रविंद्र शर्मा के अनुसार सुब्रत राय पर मध्य प्रदेश के दतिया के शहर कोतवाली में धोखाधड़ी की धारा 420, 406 व निवेशकों के हित का संरक्षण अधिनियम की धारा 6(1) सहित 14 मामले दर्ज है।
सुब्रत राय के अलावा, स्वप्ना रॉय, अनिल कुमार पांडे, डीके श्रीवास्तव, रूमी दत्ता, करुणेश अवस्थी, राना जिया और अब्दुल दबीर के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी हुआ है।