कैश, कार्ड या मोबाइल नहीं, अब चेहरा दिखाकर करें पेमेंट, जानिए आखिर कैसे

नई दिल्ली,अब शॉप पर सामान खरीदने के बाद पेमेंट करना और भी आसान हो गया है। आपको न कैश देना पड़ेगा और न कार्ड पेमेंट की जरूरत है। यहीं नहीं पेमेंट के लिए आपको मोबाइल भी जेब से नहीं निकालना पड़ेगा।

जी हां, तकनीक के दौर में अब आप स्माइल पे के जरिए पेमेंट कर सकते हैं वह भी बिन किसी रिस्क के। सिर्फ चेहरा दिखाने पर ही आपका पेमेंट हो जाएगा। फेडरल बैंक ने स्माइल पे का नया तरीका लॉन्च किया है जिसके लेनदेन आसान हो जाएगा। बैंक ने इसके सेफ और सरल होने का भी दावा किया है।

क्या है स्माइल पे ? भारत की पहली अनोखी पेमेंट भुगतान तकनीक
फेडरेल बैंक की ओर से पहली बार इस प्रकार के पेमेंट सिस्टम की शुरुआत की गई है। यह UIDAI के भीम आधार पे पर बने एडवांस फेशियल ऑथेंटिफिकेशन तकनीक का प्रयोग करता है। स्माइल पे प्रयोग करने वाले ग्राहक केवल अपने चेहरे को स्कैन कराकर पेमेंट करने में सक्षम होते हैं। इस सुविधा का प्रयोग करने वाले ग्राहकों को बिल भुगतान के लिए कैश, कार्ड या मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होती है।लेनदेन की पूरी प्रक्रिया सिर्फ दे चरणों में पूरी हो जाती है।

Related Posts