सोमालिया में सरकारी काफिले पर आत्मघाती हमले में नौ लोगों की मौत आठ घायल

मोगादिशु, सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में शनिवार को एक सरकारी काफिले को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है जबकि आठ लोग घायल हैं। ये हमला तब हुआ जब आत्मघाती हमलावर विस्फोटकों से भरी कार लेकर काफिले में घुसा और खुद को उड़ा दिया। मोगादिशु में हुए इस हमले की जिम्मेदारी चरमपंथी समूह अल-शबाब ने ली है।

हमले में नौ लोगों के मरने और आठ लोगों के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि ये संख्या ज्यादा भी हो सकती है। घायलों की ये संख्या मोगादिशु के मदीना अस्पताल के डॉ मोहम्मद नूर ने बताई है। उनक कहना है कि मृतकों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है।

क्योंकि कुछ मृतक और घायल निजी अस्पतालों में भी ले जाए गए हैं, जो प्रशासन की गिनती में अभी शामिल नहीं हैं।

सरकारी चैनल की ओर से कहा गया है कि जिस काफिले पर हमला हुआ, उसमें मोगादिशु के पुलिस आयुक्त कर्नल फरहान मोहम्मद कारोल जा रहे थे। ऐसा लगता है कि हमलावरों ने उनको ही निशाना बनाकर ये हमला किया गया। हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी फरहान इस हमले में बाल-बाल बच गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता सैद अदम अली ने बताया है कि भारी विस्फोटक से लैस एक आत्मघाती कार सवार हमलावर ने मोगादिशु के पुलिस आयुक्त को निशाना बनाने की कोशिश की। इस हमलावर को अल-शबाब आतंकवादी समूह की तरफ से भेजा गया था।

सोमालिया के इस शहर में बीते हफ्ते भ एक दुकान को निशाना बनाकर हमला किया गया था। जिसमें 10 लोगों की जान चली गई थी। उससे पहले पिछले महीने मोगादिशु में एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर आत्मघाती बम हमले में भी 15 लोगों की मौत हो गई थी और जबकि 20 लोग घायल हुए थे।

Related Posts