जारी हुआ स्कूल बंदी का नया आदेश, यूपी में अब 6 फरवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की तरफ से शुक्रवार देर शाम नया आदेश जारी कर दिया गया है. अब प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान 6 फरवरी तक बंद रहेंगे।

आदेश में साफ किया गया है कि ऑनलाइन क्लासेस पहले की तरह ही संचालित की जाएगी. कोरोना संक्रमण के हालातों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. उधर, लगातार बढ़ रही इन छुट्टियों को लेकर स्कूल संचालकों की तरफ से आपत्तियां उठाई जा रही हैं. उनकी मांग है कि स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं के संचालन की छूट दी जानी चाहिए।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण और सर्दी के मद्देनजर प्रदेश सरकार की तरफ से पहली बार बेसिक शिक्षा परिषद के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में विंटर वेकेशन की व्यवस्था की गई थी।

आठवीं तक के इन स्कूलों को पहले 14 जनवरी तक के लिए बंद किया गया. इसके बाद 16 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी की गई. उसके बाद 23 जनवरी तक के लिए अवकाश को बढ़ाया गया जिसे बाद में 30 जनवरी किया गया अब यह इसे बढ़ाकर छह फरवरी कर दिया गया है।

 

Related Posts