कानपुर, उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में पोस्टमार्टम हाउस (postmortem house) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पोस्टमार्टम के बाद एक महिला के परिजन शव लेकर निकले थे. रास्ते में जब चेहरा खोलकर देखा तो वे सन्न रह गए.
उन्होंने देखा कि ये कोई और महिला है. दरअसल, पोस्टमार्टम कर्मचारियों की लापरवाही से शव बदल गया था. इसके बाद परिजन वापस लौटे और शव बदलकर ले गए.
परिजनों का कहना था कि वे समय पर अगर शव का चेहरा न देखते तो मुस्लिम महिला के शव का गंगा घाट पर अंतिम संस्कार हो जाता और हिंदू महिला का शव कब्रिस्तान में दफना दिया जाता.
दरअसल, फतेहपुर में गाजीपुर के रहने वाले मनोज त्रिवेदी की पत्नी अनीता अपने घर में गिर गई थीं, उनके सिर में गंभीर चोट थी. कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया और बॉडी परिजनों को सौंप दी गई. परिजन शव लेकर फतेहपुर के लिए एंबुलेंस से निकले.