मथुरा, थाना जैंत क्षेत्र के गांव अल्हैपुर में ग्रामीण उस समय दंग रह गए, जब पशुओं का चारा काटने वाले मशीन से चारे के साथ 500-500 रुपये के नोटों की कतरन जमीन पर दिखाई दी। ग्रामीणों के अनुसार इन नोटों की कीमत करीब एक लाख से अधिक हो सकती है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/the-people-of-uttar-pradesh-will-not-get-relief-from-the-cold-yet-know-how-the-weather-will-be-in-the-coming-days/
जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व गांव अल्हैपुर निवासी एक किसान के मकान में चोरी की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस को जानकारी मिली कि घर से सोने चांदी के गहने और करीब एक लाख रुपये से ज्यादा की नकदी गायब है। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर घर के पीछे गहनों की खाली डिब्बी पड़ी मिली, जबकि घर का ताला बबुल के पेड़ पर लटका मिला।
https://aamawaz.dreamhosters.com/lost-17-lakhs-in-pubg-free-fire-and-car-racing-games-exploits-of-drug-dealers-minor-son/
शनिवार को उसी मकान में पशुओं के लिए काटे गए चारे में 500-500 रुपये के नोटों की कतरन मिली। ये देखकर परिवार के लोग और ग्रामीण दंग रह गए। सूचना पाकर पुलिस बल के साथ नयति चौकी प्रभारी रोहित कुमार पहुंचे। उन्होंने नोटों की कतरन के संबंध में पूछताछ की। पुलिस ने नोटों की कतरन मौके से उठाकर अपने कब्जे में ली और थाने ले गई।
https://aamawaz.dreamhosters.com/beat-corona-with-proper-care-at-home-monitoring-is-being-done-from-integrated-command-and-control-center-getting-advice/
नयति चौकी प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व रात को गांव अल्हैपुर निवासी राधा रमन गौतम के मकान में चोरी की सूचना मिली थी। घर से सोने-चांदी के गहने और करीब एक लाख रुपये की नकदी गायब बताई गई थी। शनिवार को नोटों की कतरन मिली है। पुलिस जांच कर रही है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/all-school-colleges-of-uttar-pradesh-will-remain-closed-till-january-23-decision-taken-in-view-of-the-increasing-infection-of-corona/
माना जा रहा है कि चोरी की वारदात के बाद चोरी करने वाले ने शक न हो इसके लिए नकदी को चारे में छिपा दिया होगी। शनिवार शाम को पशुओं के लिए मशीन से चारा काटा गया तो साथ में पांच-पांच सौ के नोट भी कट गए। पुलिस के अनुसार मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।