नई दिल्ली, डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है. उनके आते ही अमेरिका में एक बार फिर कुदरत का कहर शुरू हो गया है. अमेरिका में इन दिनों आग काफी बेकाबू हो गई है.
हाल ही में लॉस एंजिलिस के जंगलों से लेकर शहरों तक विनाशकारी आग फैल गई थी. अभी यह आग बुझ भी नहीं पाई कि एक बार फिर लॉस एंजिलिस में आग भड़क गई. खबर है कि लॉस एंजिल्स काउंटी में एक नई तेजी से फैलने वाली जंगल की आग भड़क उठी है. इससे उस क्षेत्र में लोगों को निकालने की जरूरत पड़ रही है. लोग पहले से ही इतिहास की सबसे विनाशकारी आग से जूझ रहे हैं.
BBC की रिपोर्ट के अनुसार आग बुधवार दोपहर शहर के उत्तर में, कास्टिक झील के पास एक पहाड़ी क्षेत्र में लगी. जहां आग लगी है उसकी सीमा पर कई आवासीय क्षेत्र और स्कूल हैं. तेज हवाओं के कारण बेकाबू आग केवल दो घंटों में 5,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैल गई. अभी तक किसी भी घर या व्यवसाय को नुकसान नहीं पहुंचा है.
नई आग दो विशाल आग के उत्तर में जल रही है. पहले जो आग लगी वह अभी भी जल रही है. इसने इस महीने की शुरुआत में लॉस एंजिल्स काउंटी के कई इलाकों को नष्ट कर दिया था. वहीं अधिकारियों ने बताया कि सैन डिएगो और ओशनसाइड के पास दक्षिण में दो अन्य आग लगी हैं. वे दोनों छोटी हैं. ऐसा लग रहा है कि फायर विभाग को लोगो ने दोनों आग पर काबू पा लिया है और निकासी के आदेश लगभग हटा लिए गए हैं और आगे की प्रगति रोक दी गई है.
क्यों बार-बार लग रही आग?
दरअसल लॉस एंजिलिस का मौसम आग भड़काने के लिए जिम्मेदार हैं. एक बार फिर मौसम ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. आग को फैलाने के लिए जिम्मेदार तेज हवाओं की वापसी ने खतरे को और बढ़ा दिया है. कुछ जगहों पर हवाएं 20 से 30 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. लेकिन पूरे दिन इनकी गति और तेज होने का अनुमान है. जिससे आग बढ़ सकती है और वायुसैनिकों के लिए ऊपर से अपना संघर्ष जारी रखना कठिन हो सकता है.
इससे पहले लॉस एंजिलिस में जहां भी आग लगी थी वो जगह पूरी तरह से राख में तब्दील हो गई है. आग ने बड़े पैमाने पर नुकसान किया है. आग की चपेट में आने से अब तक कुल 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बहुत से लापता है. लापता लोगों का सुराग नहीं मिल पाया है. आग की चपेट में आने से 22 हजार से ज्यादा घर भी जल चुके हैं.