भोपाल एयरपोर्ट पर नायब तहसीलदार की अचानक मौत, 1 मिनट का भी नहीं मिला वक्त

भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां राजा भोजपाल एयरपोर्ट पर शहर के नायब तहसीलदार दिनेश साहू हार्ट अटैक आया और कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। हालांकि साथ में मौजूद कर्मचारी अफसर को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन वह पहले ही दम तोड़ चुके थे।

इस घटना से प्रशासन में शोक की लहर है। वहीं विभाग के एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार सौरभ वर्मा समेत प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

पूर्व चुनाव आयुक्त की ड्यूटी में खुद कार ड्राइव कर एयरपोर्ट पहुंचे थे

दरअसल, दिनेश साहू भोपाल के गोविंदपुरा तहसील में पोस्टेड थे, वह गुरुवार को पूर्व चुनाव आयुक्त ओपी रावत की ड्यूटी में एयरपोर्ट पर खुद कार ड्राइव कर पहुंचे थे। रावत की गुरुवार दोपहर 12.45 बजे मुंबई के लिए फ्लाइट थी। उनकी लाइजनिंग के लिए नायब तहसीलदार को लॉयजन ऑफिसर नियुक्त किया था। इसी बीच अचानक से उनके सीने में तेज दर्द हुआ तो वह वहीं पर बैठ गए, लेकिन कुछी देर में जमीन पर गिर पड़े। साथी कर्माचारी और मौके पर मौजूद कुछ समझ पाते इसके पहले ही उनकी मौत हो गई।

आपको बता दें कि दिनेश साहू मध्य प्रदेश के प्राशसनिक अधिकारी थे। तहसीदार बनने से पहले वो राजस्व निरीक्षक के पद पर थे। दो साल पहले ही उनको प्रोमोट कर डिप्टी तहसीदार बनाया गया था। प्रोमोशन के बाद वह टीकमगढ़ से ट्रांसफर होकर भोपल आए और उन्हें गोविंदपुरा तहसील में पदस्थ किया गया। उनका परिवार भोपाल में ही रहता है। उनके दो बेटे हैं। जैसे ही यह खबर मिली तो परिवार में कोहराम मच गया।

Related Posts