आकाश में दिखा तीर के आकार का रहस्यमय UFO, तस्वीर देख दुनियाभर में मच गई खलबली

नई दिल्ली, आप भी उन लोगों में से हैं, जो एलियंस और यूएफओ पर विश्वास करते हैं? अगर आपका जवाब है हां, तो आपके पास इसका क्या सबूत है? ये एक ऐसा सवाल है, जिसका जवाब कुछ ही लोग दे पाते हैं, लेकिन उनकी भी बातों पर पूरी तरह से विश्वास करना संभव नहीं.

हालांकि समय-समय पर एलियंस और यूएफओ से जुड़ी कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, जो लोगों को सोच में डाल देती हैं. आजकल ऐसी ही एक तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, अर्जेंटीना में तीर के आकार का एक रहस्यमय यूएफओ हवा में घूमता हुआ देखा गया है.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय पत्रकार कैलावेरिटा माटेओस ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा है, ‘चुबुत (Chubut) में यूएफओ की ये सबसे अच्छी तस्वीरें’ हैं. इन तस्वीरों को मुझे इलाके के एक निवासी ने भेजी थीं, जिसने खुद को गुमनाम रखा है’. एलियंस के विमान की इन चौंका देने वाली तस्वीरों को अर्जेंटीना के चुबुत के छोटे से शहर एल एस्कोरियल के पास लिया गया था.

अजीबोगरीब तरीके से दिखने वाले ‘यूएफओ’ को लेकर माटेओस ने कहा कि अधिकारियों ने ये कहा है कि वो इन तस्वीरों का विश्लेषण करेंगे और फिर बाद में विशेषज्ञों की एक टीम भी गठित की जाएगी, जो इसकी सच्चाई को उजागर करने का काम करेंगे. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स इन तस्वीरों को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि ‘एलियंस सच में हमारे बीच ही हैं’, तो कोई हैरान होते हुए पूछ रहा है कि ‘यूएफओ की तस्वीरें खींचने वाला आखिर गुमनाम क्यों रहना चाहता है? तस्वीरें अविश्वसनीय हैं, अगर वे वास्तविक हैं’, जबकि एक यूजर ने इन तस्वीरों को नकली बताया है.

एलियंस के अस्तित्व की खोज में वैज्ञानिक

हालांकि एलियंस और यूएफओ के अस्तित्व को पूरी तरह से नकारा भी नहीं जा सकता, क्योंकि दुनिया के बड़े-बड़े वैज्ञानिक भी इसकी खोज में जुटे हुए हैं और शायद उन्हें भी ऐसा लगता है कि एलियंस जैसे जीव कहीं न कहीं तो ब्रह्मांड में हैं, जबकि कुछ वैज्ञानिक तो ये भी मानते हैं कि एलियंस धरती पर आते रहते हैं और कुछ ये भी कहते हैं कि उनका गुप्त ठिकाना धरती पर भी कहीं है, जिसके बारे में किसी को नहीं पता.

Related Posts