लखनऊ, बांग्लादेशी के रहने वाले मुसद्दक चौधरी अपनी पत्नी मलीहा अहमदा के साथ उमरा करने के लिए सऊदी अरब की अपनी चार महीने की यात्रा के दौरान शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे ,
दोनों ने बांग्लादेश से अपनी यात्रा की शुरुआत की और झारखंड की बजाय पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में प्रवेश किया।
अपनी आगे की यात्रा के बारे बताते हुए मुसद्दक ने कहा की वह बिहार से उत्तर प्रदेश से दिल्ली फिर अमृतसर, और फिर पाकिस्तान से अफगानिस्तान, फिर मध्य एशियाई देशों में जायेंगे , फिर अफगानिस्तान वापस आयेंगे, फिर ईरान, फिर संयुक्त अरब अमीरात से सऊदी अरब, वह वहां 2-3 महीने महीने रहेंगे। और फिर वह वीजा के लिए आवेदन करेंगे।
ब्रिटेन के नागरिक होने के नाते उन्हें यूरोप का वीजा मिल गया है, इसलिए उन्होंने सउदी अरब से आगे बढ़ने के लिए विश्व यात्रा पर जाने की योजना बनाई है।