रिश्तों का कत्ल; माँ-बहन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, घर में लगाई आग, पुलिस और भीड़ पर तेजाब से हमला, सनकी युवक क्यों बना कातिल

प्रयागराज, करैली थाना इलाके के गांव से नगर मोहल्ले में आरिफ नाम के सनकी युवक ने अपने परिजनों पर हमला बोल दिया और मारपीट के दौरान मां बहन को चाक़ू और कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया।

आरिफ ने घर में आग भी लगा दी, जिस पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काबू पाया। यही नहीं, बल्कि मौके पर पहुंची पुलिस पर इस सनकी युवक ने घर में पहले से रखी हुई तेजाब की बोतलों से हमला कर दिया।

बता दें कि करैली थाना क्षेत्र के गौस नगर मोहल्ले में एक युवक ने अपनी मां और बहन को चापड़ से काट कर मार डाला। पिता और भतीजे पर भी जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। युवक ने परिवार के अन्य सदस्यों को भी जान से मारने की कोशिश की।

इसके बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची तो युवक ने छत और खिड़की से पुलिस और भीड़ पर एसिड से भरी सैकड़ों बोतलें फेंकनी शुरू कर दी। वहीं पुलिस को रोकने के लिए आरोपी आरिफ ने घर में गैस सिलेंडर खोलकर आग भी लगा दी। जिसके बाद युवक को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले घर में छोड़े गए। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया।

आपको बता दें कि युवक द्वारा फेंकी गई एसिड की बोतलें और पथराव में 24 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं पुलिस ने घर में घायल पड़े पिता को स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि मां और बेटी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस को आरोपी के कमरे से एसिड की 60 बोतलें मिली हैं। मामले में आरोपी के खिलाफ बड़े भाई ने पुलिस को तहरीर दी है।

उधर आरोपी के बड़े भाई मो. आजम ने बताया कि “आरिफ एक हफ्ते से हमले की प्लानिंग कर रहा था। उसने हमसे कहा था कि मकान खाली कर दो। डी ब्लॉक में दूसरा घर बना है, वहां पर जाकर रहो। हम नहीं गए तो आज उसने मां और बहन की हत्या कर दी और घर में भी आग लगा दी। मेरे बेटे पर भी हमला किया। शोर शराबा सुनकर पहुंचा तो मुझ पर भी हमला कर दिया। किसी तरह से मैं अपने बेटे को लेकर वहां से भागा।”

आजम ने बताया, “हमेशा पैसे की मांग और प्रॉपर्टी को लेकर विवाद करता था। पूरे घर को अपने आतंक से डरा धमका कर रखता था। आज जब बच्चे स्कूल चले गए तो सब लोग घर के अंदर आराम कर रहे थे। तभी आरिफ ने घर को चुपके से बंद कर कत्लेआम मचा दिया। पूरे परिवार को खत्म करना चाहता था, उसके ऊपर खून सवार था। अपने साथ चाकू, तलवार, चापड़, जंजीर और एसिड की बोतलें लेकर आया था।”

DCP सिटी दीपक भूकर ने बताया- गौस मोहल्ला से सूचना मिली कि मोहम्मद आरिफ नाम के व्यक्ति ने अपने परिवार के सदस्यों पर चापड़ से हमला किया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जब मोहम्मद आरिफ को हिरासत में लेने का प्रयास किया तो उसने मोहल्ले के लोगों और पुलिस पर एसिड से भरी बोतलों से हमला किया। इसमें कई लोग घायल हो गए।

घटना के दौरान ढाई घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। एसिड की बदबू के चलते पुलिस को रेस्क्यू में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस लगातार अनाउंसमेंट कर युवक को बाहर आने को कहती रही, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। वह लगातार पुलिस और भीड़ पर हमला करता रहा। पुलिस जब घर के अंदर पहुंची तो बदबू इतनी थी कि कुछ ही देर में सभी पुलिसकर्मी बाहर आ गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी का छिड़काव किया। इसके बाद पुलिस घर के अंदर जा सकी।

Related Posts