मुंबई, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में समुद्र के बीचों-बीच हाजी अली दरगाह को एक धमकी भरा फोन कॉल आया। इस फोन कॉल में पवित्र दरगाह के अंदर बम रखे होने की धमकी दी गई। जिसके बाद हडकंप मच गया। हालांकि पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, ये धमकी भरा कॉल दरगाह ट्रस्ट के कार्यालय में आया था। जिसमें फोन करने वाले ने अपना नाम पवन बताते हुए दरगाह में बम रखे होने की बात कहते हुए दरगाह को तुरंत गिराने की बात कही। इतना ही नहीं उसने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए दरगाह के बारे में अभद्र टिप्पणी भी की।
दरगाह प्रशासन ने दर्ज करवाई FIR
धमकी भरा फोन कॉल बुधवार, 25 सितंबर को शाम करीब 5 बजे आया। जिसके तुरंत बाद हाजी अली दरगाह प्रशासन ने अज्ञात फोन करने वाले के खिलाफ ताड़देव पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने आईपीसी 2023 की विभिन्न धाराओं 351(2), 352, 353(2) और 353(3) के तहत जांच शुरू कर दी है।
हाजी अली दरगाह को धमकियां मिलने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले 2022 में भी दरगाह को उड़ाने की ऐसी ही धमकी मिली थी। पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल किया गया था, जिसके बाद साइट पर सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई थी। कॉल करने वाले ने दावा किया था कि 17 आतंकवादी दरगाह पर हमला करने की योजना बना रहे हैं, और तुरंत कॉल काट दिया। पुलिस कॉल करने वाले का पता लगाने में कामयाब रही, जिसकी बाद में मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति के रूप में पहचान की गई।
बता दें मुंबई में बीचों-बीच समुद्र में 4500 वर्ग मीटर में फैली हाजी अली दरगाह पवित्र धार्मिक स्थल है जहां पर दुनिया भर से हर धर्म के श्रद्धालु आते हैं। दरगाह हरे और लाल चादरों से ढकी हुई है और इसका प्रबंधन बरेलवी संप्रदाय द्वारा किया जाता है।