बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की तबियत अचानक बिगड़ी, ICU में चल रहा है इलाज

बांदा, उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में मुख्तार अंसारी की तबीयत सोमवार देर रात अचानक बिगड़ने से जिला प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए. आनन-फानन में में मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया.

मुख्तार अंसारी का ICU में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक घबराहट और सीने में दर्द की शिकायत के बाद माफिया मुख्तार अंसारी को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया. इस बीच सूचना पर मुख्तार अंसारी के परिजन भी बांदा मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं.

मिल रही जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात मुख्तार की तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन की तरफ से डॉक्टरों को बुलाया गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने मुख्तार को मेडिकल कॉलेज के ICU में एडमिट कराने की सलाह दी. जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार को मेडिकल कॉलेज के ICU में एडमिट कराया गया है.

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी कई बार पेशी के दौरान कोर्ट से गुहार लगाई है कि जेल में उसे अच्छी मेडिकल सुविधा नहीं मिल रही है. इतना ही नहीं बांदा जेल में किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए अपनी जान का खतरा भी बताया था. मुख़्तार अंसारी ने अपने वकील अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन के जरिए जज कमलकांत श्रीवास्तव के समक्ष प्रार्थना पत्र भी दिया था. 19 मार्च को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि जेल में मुख़्तार अंसारी को जो भोजन दिया गया था, उसमे कुछ विषाक्त पदार्थ था. जिसे खाने के बाद मुख्तार को घबराहट होने लगी और हाथ-पैर ठन्डे पड़ गए, लगा कि तुरंत मृत्यु हो जाएगी.

प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि 40 दिन पहले दिए गए खाने में धीमा जहर था. जिसे चखने पर जेल स्टाफ की भी तबीयत बिगड़ गई थी. अब 19 मार्च को भी ऐसा ही हुआ. लग रहा है कि जेल में कोई साजिश रची जा रही है.

Related Posts