आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तंजीम फातिमा के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

रामपुर, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व रामपुर से विधायक आजम खान पिछले काफी समय से सीतापुर जेल में बंद है। अब आजम खान के बाद उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खान की मुश्किले बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।दरअसल, तंजीम फातिमा और अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी कर दिए हैं।

बता दें कि दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में आजम खान की पत्नी और बेटे अब्दुल्ला एमपी-एमएलए कोर्ट के समक्ष पेश होना था, लेकिन दोनों गैरहाजिर रहे। इसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 16 मई को होनी है। जानकारी के मुताबिक, आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खान को 16 मई से पहले कोर्ट के सामने पेश होने होगा।

 

अगर तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खान 16 मई से पहले पेश नहीं हई तो उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। बता दें कि बुधवार 11 मई को तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने एमपी-एमएलए कोर्ट के समक्ष गैर हाजरी पर माफीनामा पेश किया था, जिसे कोर्ट ने निरस्त कर दिया। माफीनामा को निरस्त करते हुए दोनों के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया है।

 

सरकारी वकील अरुण प्रकाश सक्सेना ने बताया कि एमपी एमएलए कोर्ट रामपुर ने आज क्राइम नंबर 4/19 जो दो जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामले पर सुनवाई होनी थी। सुनवाई के दौरान आजम खान की पत्नी की तरफ से दलील दी गई कि उनके वकील जो कि दिल्ली से आते हैं वह नहीं आ सके हैं, इसलिए आज जिरह नहीं हो सकती। इस आधार पर उनकी गैरहाजरी पर माफीनामा स्वीकार किया जाए, लेकिन कोर्ट ने ऐसा नहीं किया।

Related Posts