नई दिल्ली, देश के दूसरे सबसे बड़े रिटेलर फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (Future Retail Ltd) ने अपने ज्यादातर ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर का ऑपरेशन्स को बंद कर दिया है. कंपनी के अधिकतर स्टोर रविवार के दिन बंद ही थे। ख़बरों का कहना है कि मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) फ्यूचर ग्रुप (Future Group) के टेक ओवर के प्रोसेस में भी आ चुके है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/example-of-humanity-karim-khan-of-indore-is-cremating-unclaimed-dead-bodies-according-to-hindu-rituals/
फ्यूचर ग्रुप लीज रेंट नहीं चुका पा रही थी और जिसके उपरांत अब रिलायंस इंडस्ट्रीज किशोर बियानी की अगुवाई वाले फ्यूचर ग्रुप के उन रिटेल स्टोर की रिब्रैंडिंग करने वाली है, जिन्हें कंपनी ने लीज पर लेकर फ्यूचर ग्रुप को सब लीज पर दे दिया है. इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फ्यूचर ग्रुप के कर्मचारियों को नौकरियों का ऑफर भी प्रदान कर दिया है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/robber-bride-cheated-with-her-groom-got-into-a-ruckus-with-jewelery-and-cash-worth-lakhs/
वैसे तो रविवार को मॉल और सुपरमार्केट में खरीदारी के लिए सबसे अधिक लोग आते हैं लेकिन इस रविवार को बिग बाजार रिटेल चेन के ज्यादातर स्टोर बंद रहने वाले है. कंपनी की वेबसाइट से भी रविवार को ऑर्डर प्लेस भी नहीं हुआ. जिसके कारण से यह है कि दोपहर 2:30 बजे तक वेबसाइट को ओपन करते ही मैसेज आ रहा है कि वेबसाइट को अपग्रेड करने पर अब भी काम किया जा रहा है. वेबसाइट पर लिखा आ रहा है, “नमस्ते, हम लोग अपनी वेबसाइट अपग्रेड कर रहे हैं. बेहतर अनुभव के लिए बने रहिए हमारे साथ- टीम बिग बाजार।
https://aamawaz.dreamhosters.com/6-2-magnitude-earthquake-in-indonesia-10-killed-400-others-injured/
कुछ ख़बरों का कहना है कि फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज से इस बारे में कॉमेंट के लिए रिक्वेस्ट भी कर चुके है लेकिन अब तक कोई भी उत्तर अब तक नहीं मिला है. इससे पहले फ्यूचर ग्रुप ने शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज को कहा था कि कंपनी अपने ऑपरेशन्स में कमी भी देखने के लिए मिल रही है. हम बता दें कि बिग बाजार ने एक ट्विटर यूजर के सवाल के जवाब में कहा है कि, “हमें यह बताते हुए खेद हो रहा है कि हमारे स्टोर दो दिन तक ऑपरेशन में नहीं रहेंगे।
https://aamawaz.dreamhosters.com/not-only-summer-bjps-steam-will-also-run-out-after-samajwadi-party-government-comes-akhilesh-yadav/