अंबाला के जंगली इलाके में मिले 200 से ज्यादा विनाशकारी बम, पुलिस जांच में जुटी

अंबाला, यहां जंगली इलाके में 200 से ज्यादा विनाशकारी बम मिले हैं। कुछ ग्रामीणों को इनका पता चला था, उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस शहजादपुर क्षेत्र के जंगल में मंगलोर गांव के नजदीक पहुंची, जहां देखा कि बेगामा नदी के पास कट्टों में भारी संख्या में बम पड़े हुए हैं।

https://aamawaz.dreamhosters.com/are-you-eating-real-eggs-know-what-is-the-identity-of-real-and-fake-eggs/

अंबाला पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि, जो बम जंगल से बरामद हुए हैं, उन बमों की संख्या सैकड़ों में है। उन्होंने कहा कि, बम काफी पुराने हैं और उनमें जंग लगा हुआ है। ये बम कहां से आए और किसके होंगे, यह पता लगाने के लिए सेना और अन्य संबंधित संस्थाओं की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि, इन्हें भारतीय सेना के अधिकारियों को सौंपा जाएगा।

https://aamawaz.dreamhosters.com/samajwadi-party-launched-its-womens-brigade-in-the-election-campaign-dimple-yadav-will-take-charge-along-with-jaya-bachchan/

पुलिस के मुताबिक, हरियाणा में अंबाला के शहजादपुर एरिया के जंगल में खुदाई से बरामद बमों की संख्या 232 है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि, थाना शहजादपुर में एक्सपलोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि, पुलिस द्वारा 232 बम शुक्रवार को बरामद किए गए। आप देख सकते हैं कि, ये बम काफी पुराने हैं और इन्हें जंग लगा हुआ है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/bail-can-be-given-to-the-culprits-who-do-not-commit-crimes-again-and-again-important-order-of-supreme-court/

अंबाला पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि, बम बहुत विनाशकारी हैं और आमजन की सुरक्षा व किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि को मद्देनजर रखते हुए उन्हें सेना और बम डिस्पोजल दस्ते के सुपुर्द किया गया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/bank-holiday-in-march-not-one-or-two-will-be-closed-for-13-days-complete-your-important-work/

वहीं, जिस वक्त उनके बारे में पता चला तो थाना शहजादपुर पुलिस को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। वहां से लोगों का आवागमन रोक दिया गया।

https://aamawaz.dreamhosters.com/russia-ukraine-war-eu-confiscated-putins-assets-in-europe-russia-imposes-partial-restrictions-on-facebook/

Related Posts