सही समय पर सही फैसले न लिए जाने के कारण 15 हजार से अधिक छात्र भारी अव्यवस्था के बीच अभी भी युद्धभूमि में फंसे हुए है : वरुण गांधी

लखनऊ, भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी को कठघरे में खड़ा किया है। वरुण गांधी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर समय से सही फैसला न लेने का आरोप लगाया है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/liquor-lovers-bat-bat-getting-bumper-discount-buy-one-get-one-free-know-how-long-the-discount-is/

सोमवार को वरुण गांधी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ट्वीट कर कहा कि हर आपदा में अवसर नहीं खोजना चाहिए। युद्धग्रस्‍त देश में फंसे अपने लोगों को वापस लाना उन पर कोई उपकार नहीं बल्कि हमारी जिम्‍मेदारी है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/good-news-you-can-get-full-refund-of-ticket-if-the-journey-is-canceled-know-what-are-the-new-rules-of-irctc/

वरुण गांधी ने सोशल मीडिया पर यूक्रेन में फंसी एक छात्रा का वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में छात्रा भारत सरकार पर तमाम आरोप लगाती नजर आ रही है। वीडियो के मुताबिक, छात्रा कहती है कि संकट के समय दुनिया के तमाम देश यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल रही है लेकिन भारत सरकार अपने लोगों की कोई मदद नहीं कर रही है।

https://aamawaz.dreamhosters.com/there-is-going-to-be-a-big-change-in-the-distribution-of-government-ration-now-only-the-eligible-will-be-able-to-take-the-benefit-know-what-will-be-the-effect/

पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट में लिखा, ”सही समय पर सही फैसले न लिए जाने के कारण 15 हजार से अधिक छात्र भारी अव्यवस्था के बीच अभी भी युद्धभूमि में फंसे हुए है। ठोस रणनीतिक और कूटनैतिक कार्यवाही कर इनकी सुरक्षित वापसी इन पर कोई उपकार नहीं बल्कि हमारा दायित्व है। हर आपदा में ‘अवसर’ नही खोजना चाहिए।”

https://aamawaz.dreamhosters.com/in-case-of-hit-and-run-death-his-family-will-get-rs-2-lakh-april-will-now-apply/

इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को ट्वीटर पर टैग करते हुए कहा, ”यूक्रेन से आ रहे भारतीय छात्र-छात्राओं के वीडियो मन को बहुत ही ज्यादा व्यथित करने वाले हैं। इन बच्चों को भारत वापस लाने के लिए जो कुछ भी बन पड़ता है, भगवान के लिए, वह करिए। पूरा देश इन छात्र-छात्राओं और इनके परिवारों के साथ है। आपसे आग्रह है कि कैसे भी, सरकार इनकी सकुशल वापसी करवाने का प्रयास करे।”

https://aamawaz.dreamhosters.com/india-beat-sri-lanka-3-0-by-defeating-sri-lanka-in-third-and-final-t20-match-won-by-6-wickets/

सही समय पर सही फैसले न लिए जाने के कारण 15 हजार से अधिक छात्र भारी अव्यवस्था के बीच अभी भी युद्धभूमि में फंसे हुए है। ठोस रणनीतिक और कूटनैतिक कार्यवाही कर इनकी सुरक्षित वापसी इन पर कोई उपकार नहीं बल्कि हमारा दायित्व है। हर आपदा में ‘अवसर’ नही खोजना चाहिए।

https://aamawaz.dreamhosters.com/most-of-the-outlets-of-big-bazaar-will-remain-closed-know-what-is-the-real-reason/

Related Posts