संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से हो सकता है शुरू , सीसीपीए ने की सिफारिश

नई दिल्ली, कोरोना वायरस की दूसरी लहर को काफी हद तक काबू कर लिया गया है जिसके बाद देश में अब संसद की कार्यवाही को फिर से शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। मंगलवार को संसदीय मामलों की कैबिनेट कमेटी यानी सीसीपीए की तरफ से 19 जुलाई से 13 अगस्त तक संसद के मानसून सत्र की सिफारिश की गई है। इस सिफारिश के बाद माना जा रहा है कि संसद का मानसून सत्र जल्द ही शुरू हो सकता है। बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी अपने एक बयान में बताया था कि संसद का मानसून सत्र जल्द होने की संभावना है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत सरकार ने मानसून सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों से कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों जोज लेने की अपील की है। हालांकि बताया जा रहा है कि अधिकतर सांसदों और कार्मचारियों ने वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है।

सरकार कोरोना प्रोटकॉल में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती इसलिए सांसदों को समय रहते वैक्सीन की दोनों डोज लेने के लिए कहा गया है। आपको बता दें कि दूसरी लहर के बाद अब देश में कोरोना की तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है ऐसे में सरकार नहीं चाहती कि सत्र को फिर से टालने के लिए कोरोना फिर नया बहाना बने।

Related Posts