जीते 1 करोड़ पर मिली नही फूटी कौड़ी, साइबर ठगों ने बनाया करोड़पति को खाकपति

पटना, वक़्त से पहले और किस्मत से ज़्यादा किसी नहीं मिलता है, ये कहावत आपने सुनी होगी। ठीक ऐसा ही मामला बिहार के मधुबनी थाना क्षेत्र के छौरही गांव से सामने आया है।

छौरही गांव के रहने वाले युवक मोहम्मद ज़ियाउद्दीन देखते ही देखते झटके में करोड़पति बन गए लेकिन कुछ ही घंटे में वह ख़ाकपति हो गए। दरअसल 30 वर्षीय युवक मोहम्मद जियाउद्दीन ने ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर एक करोड़ रुपये की राशि जीती लेकिन उनके हाथ एक रुपये भी नहीं लगा।

चेन्नई की एक कंपनी में मजदूरी करने वाले मोहम्मद जियाउद्दीन ने बताया कि वह बीते 28 अप्रैल को ड्रीम इलेवन में टी 20 टूर्नामेंट खेल रहे थे। उस दिन ड्रीम इलेवन के टी-20 मैच में 30 लाख 76 हजार 923 लोगों ने हिस्सा लिया था। वह लगातार ड्रीम इलेवन के मैच में टीम बनाकर खेलते रहते हैं उस दिन उन्हें छठी बार में कामयाबी मिली और वह पहले विनर बने। बिजेता बनने के साथ ही उन्हें 1 करोड़ 139 रुपये का इनाम मिला। इसके साथ ही टैक्स काटकर 70 लाख 167 रुपये 50 पैसे उनके वॉलेट अकाउंट में आ गये।

मोहम्मद जियाउद्दीन की मानें तो केवाईसी नहीं होने की वजह से वॉलेट से पैसा उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो सका था। एक मई को उनके पास एक ओटीपी आया फिर अनजान नंबर 9673485*** से कॉल आई। चालसाज़ों ने अपने झांसे में लेकर उनसे ओटीपी ले लिया। इसके बाद फिर 8260881*** से भी कई बार कॉल आए लेकिन जियाउद्दीन ने उस नंबर को ब्लैक लिस्टेड कर दिया। वह नया बैंक अकाउंट खोलने जा ही रहे थे कि उनका मोबाइल बंद हो गया। मोबाइल ऑन करने बाद मोबाइल में कोई डेटा ही नहीं था। साइबर अपराधियों ने ओटीपी मांगने के कुछ घंटे बाद ही वॉलेट से सारे पैसे निकाल लिये।

पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने ओटीपी शेयर किया तो उसके बाद से ही मोबाइल बंद हो गया था। 2 मई को जब मोबाइल ऑन हुआ तो जीमेल ल़ॉगिन मांग रहा था, जब उन्होंने लॉगिन के लिए पासवर्ड डाला तो वह गलत बता रहा था। फिर उन्होंने दूसरा जीमेल आईडी बनाकर मोबाइल खोला पुराना डेटा नहीं मिल सका। 2 मई को जब उन्होंने अपने वॉलेट का डिटेल्स देखा तो उनके अकाउंट से सारे पैसे खाली हो चुके थे। उनके पास इतने पैसे भी नहीं बचे थे कि वह अपने घर लौट पाते। उनकी पत्नी ने पैसे का इंतज़ाम कर उन्हें भेजा तब जा कर वह अपने घर पहुंच सके।

 

मोहम्मद जियाउद्दनी का परिवार आर्थिक तौर पर बहुत कमज़ोर है, दो धूर ज़मीन पर बने घर में उनका पूरा परिवार रहता है। चेन्नई की लेदर बैग बनाने वाली कंपनी में काम कर के मोहम्मद ज़ियाउद्दीन अपना और परिवार का गुज़ारा करते हैं। उनकी पत्नी गांव में ही बकरी पालने का काम करती है। ड्रीम इलेवन पर जीतने के बाद उन्हें लगा था कि उकी आर्थिक तंगी दूर हो गई है लेकिन किस्मत को कुछ औऱ ही मंज़ूर था। वह करोड रुपये जीतने के बाद भी करोड़पति नहीं बन पाए। उनके साथ हुई घटना की शिकायत उन्होंने मधुबनी एसपी को कर दी है। मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

Related Posts