मोदी जी, हेट-इन-इंडिया और मेक-इन-इंडिया एक साथ नहीं रह सकते : राहुल गाँधी

नई दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी  ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘मोदी जी, हेट-इन-इंडिया और मेक-इन-इंडिया एक साथ नहीं रह सकते।’

दरअसल, राहुल गांधी लगातार बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेर रहे हैं। इस मुद्दे पर बुधवार को भी उन्होंने निशाना साधा है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है।

उन्होंने कहा है कि, ‘कारोबार भारत से बाहर ले जाने की सुगमता है। सात वैश्विक ब्रांड, नौ फैक्ट्रियां और 649 डीलरशिप चले गए। 84,000 नौकरियां खत्म हो गईं।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मोदी जी, ‘हेट इन इंडिया’ और ‘मेक इन इंडिया’ साथ-साथ नहीं चल सकते। भारत के खतरनाक बेरोजगारी संकट पर ध्यान देने का समय है।

Related Posts