मिलिए दुनिया के सबसे बुजुर्ग कछुए से, उम्र इतनी है कि अंदाजा भी नहीं लगा सकते!

नई दिल्ली, जोनाथन नाम का एक कछुआ दुनिया का सबसे उम्रदराज जानवर है. वह अटलांटिक महासागर (Atlantic Ocean) में सेंट हेलेना (St. Helena) के सुदूर द्वीप पर रहता है, जिसकी उम्र इतनी है कि आप उसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं.

इस कछुए के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. अभी ये कछुआ एकदम ठीक हालत में है. इसे पहली बार 1882 में सेशेल्स से सेंट हेलेना द्वीप पर लाया गया था, जब वह लगभग 50 साल का था.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (जीडब्ल्यूआर) के अनुसार, माना जाता है कि जोनाथन का जन्म 1832 में हुआ था. लेकिन सटीक तारीख का पता नहीं है. जीडब्ल्यूआर ने इस कछुए का एक वीडियो (Jonathan Tortoise Twitter Viral Video) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर भी शेयर किया है. बता दें कि अब ये कछुआ 191 साल का हो गया है.

 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार- लंबे समय से इस कछुए के पशुचिकित्सक रहे जो होलिन्स (Joe Hollins) के मुताबिक, अभी जोनाथन कछुआ एकदम ठीक है. अभी उसकी ‘धीमी गति कम होने का कोई संकेत नहीं’ दिख रहा है. हॉलिन्स ने आगे बताया कि कछुए की सूंधने की शक्ति भी खत्म हो गई है. साथ ही मोतियाबिंद के कारण वह लगभग अंधा हो गया है. हालांकि अभी उसे खूब लगती है.

 

जोनाथन की अनुमानित उम्र का तब पता चला जब 1882 और 1886 के बीच ली गई एक पुरानी तस्वीर में वो दिखा. उसे बगीचे में देखा गया था. साल 2022 में जोनाथन को दुनिया के सबसे उम्रदराज जमीनी जानवर (World’s oldest living land animal) के तौर पर गिनीज रिकॉर्ड्स का खिताब दिया गया था. तब से लेकर अब तक इस कछुए का रिकॉर्ड कायम है.

इससे पहले यह रिकॉर्ड तु’ई मालिमा (Tu’I Malila) नाम के कछुआ के नाम था. ये कछुआ 1965 में लगभग 188 वर्ष की आयु में मर गया था. 1777 के आसपास कैप्टन जेम्स कुक द्वारा टोंगा शाही परिवार को कछुआ दिया गया था.

Related Posts