अहमदाबाद, गुजरात के शहर अहमदाबाद में मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) के आउटलेट पर अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने कार्रवाई करते हुए सील कर दिया। मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट पर एक ग्राहक के कोल्ड ड्रिंक के गिलास में छिपकली मिलने की घटना के बाद एएमसी ने यह कार्रवाई की।हालांकि यह पहल दफा नहीं है, जब मैकडॉनल्ड्स ने अपने ग्राहकों को सदमा दिया हो।
दरअसल, दुनिया की सबसे मशहूर और फेवरेट फास्ट फूड चेन McDonald’s जिना अपने बर्गर और बाकी चीज के लिए पॉपुलर है, उतना ही अपने सामान क अंदर बिच्छू, कीड़ा यहां तक की मेढ़क तक को सर्व के लिए भी चर्चाओं में आ चुका है। अब अहमदाबाद के स्टोर पर मैकडॉनल्ड्स ने अपने कस्टर को कोल्ड ड्रिंक के अंदर छिपकली भी सर्व कर दी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक मैकडॉनल्ड्स में कोल्ड ड्रिंक में छिपकली की तस्वीर कस्टमर भार्गव जोशी ने शेयर की थी, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद एएमसी के अधिकारियों ने इस मामले में एक्शन लिया। बताया जा रहा है कि ग्राहक ने कथित तौर पर एएमसी से शिकायत की, ऐसे में मामले पर गौर किया गया और फूड सेफ्टी ऑफिसर देवांग पटेल ने अहमदाबाद में पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी में जांच के लिए रेस्तरां से सैंपल इकट्ठा किए।
मैकडॉनल्ड्स ने अपने एक बयान में कहा कि हम इस घटना को देख रहे हैं, जो कथित तौर पर अहमदाबाद आउटलेट पर हुई थी। जबकि हमने बार-बार जांच की है और कुछ भी गलत नहीं पाया है, हम एक अच्छे कॉर्पोरेट नागरिक होने के नाते अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। बता दें कि FSSAI (भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण) के नियम के अनुसार ऐसा होने पर एक लाख रुपए और छह महीने तक की कैद हो सकती है।