नई दिल्ली, बरेलवी मुसलमानों के धार्मिक गुरु और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों के आसन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ( Congress) प्रत्याशियों के समर्थन का ऐलान किया है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/drone-attack-in-abu-dhabi-attack-near-airport-fire-in-three-tankers-no-casualties-reported/
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ सोमवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में खां ने अपने समर्थन की घोषणा करते हुए कहा कि देश में शांति की बहाली, संविधान की रक्षा, पिछड़ो, दलितों, शोषितों एवं वंचितों और अल्पसंख्यकों के साथ-साथ युवाओं और किसानों की रक्षा एवं खुशहाली इस समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में ही सम्भव है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/friend-strangled-his-partner-to-death-suspected-of-illicit-relations/
उन्होंने कहा ‘मैंने चुनाव में शामिल तमाम सियासी पार्टियों के नेताओं से मुस्लिम समाज की समस्याओं पर चर्चा की और उनसे इन मुद्दों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करने तथा पार्टी की बैठकों में उन पर चिंतन करने के लिए कहा लेकिन कांग्रेस के अलावा किसी भी राजनैतिक दल ने इन समस्याओं पर खुलकर बात करना उचित नहीं समझा.’
https://aamawaz.dreamhosters.com/bjp-leader-filed-petition-in-supreme-court-to-end-recognition-of-samajwadi-party/
तौकीर रजा खां का मुसलमानों के बरेलवी मसलक में प्रभाव माना जाता है. उनकी इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल एक राजनीतिक दल है. खां ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा ‘अखिलेश यादव जिस अहंकार से ग्रस्त हैं और मुस्लिम नेतृत्व को किनारे लगाकर और बीजेपी से हाथ मिलाकर समाजवादी पार्टी का झंडा बुलंद करने चले हैं, उनका सपना कभी साकार नहीं होगा. पूर्व में भी उन्हीं की सरकारों के समय मुस्लिम समाज ने स्वयं को सबसे ज्यादा ठगा हुआ महसूस किया है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/case-filed-in-other-sections-including-epidemic-act-program-was-being-held-by-closing-the-doors-of-guest-house/
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मौलाना तौकीर रजा़ खाँ द्वारा दिये गये समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने में यह समर्थन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा ‘उत्तर प्रदेश की जनता को धोखा देने वाले, भय, भूख, भष्टाचार फैलाने वाले विकास की फर्जी बात करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कभी बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, महंगाई, जैसे मुद्दों की बात नहीं करते. अखिलेश यादव एवं योगी मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए नूरा कुश्ती खेल रहें है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/preparing-for-major-changes-in-school-education-the-curriculum-may-be-replaced-by-the-pattern-of-10-plus-two-with-five-plus-three-plus-three-plus-four/