मुंबई , शनिवार को सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां के तारदेव इलाके में भाटिया अस्पताल के पास एक इमारत में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि जिस इमारत में आग लगी वह 20 मंजिला कमला बिल्डिंग है।
इस आग की घटना में अब तक सात लोगों की मौत की सूचना है। वहीं 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से तीन लोगों की हालत गंभीर है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/election-rallies-road-shows-processions-will-continue-to-be-banned-the-election-commission-of-india-has-taken-a-big-decision-regarding-the-assembly-elections-to-be-held-in-five-states/
सीएफओ मुंबई हेमंत परब ने बताया कि अब तक 28 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग में अग्निशमन की व्यवस्था है, लेकिन आग के कारण का पता अभी तक नहीं लग पाया है। उन्होंने बताया कि इमारत में धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में ज्यादा समस्या हो रही है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/corona-havoc-337704-new-cases-of-corona-virus-were-registered-in-one-day-in-india-488-people-died/
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इमरात के आसपास धुएं के कारण सांस लेना मुश्किल हो रहा है। छह बुजुर्गों को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/won-the-toss-but-lost-the-series-along-with-the-match-south-africa-beat-the-2nd-odi-by-7-wickets/
20 मंजिला इमरात की 18वीं मंजिल पर आग लगने की घटना हुई। अधिकारियों के मुताबिक, आग सुबह करीब सात बजे लगी। इसके बाद आग को काबू करने के लिए 13 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दो से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
अधिकारियों ने बताया कि इमारत में लेवल थ्री की आग लगी थी। आग बुझने के बाद भी वहां पर लोगों के फंसे होने की सूचना मिल रही है। जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। अधिकारियों ने बताया कि इमारत के पास पांच एंबुलेंस को तैनात किया गया है।
https://aamawaz.dreamhosters.com/fraud-software-engineer-arrested-for-defrauding-foreign-tourists-was-selling-taj-mahal-tickets-on-fake-website/
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुंबई की एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने की घटना पर दुख जताया और पार्टी कार्यकर्ताओं से घटना में प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने की अपील की। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा,”मुंबई की बहुमंजिला इमारत में आग लगने की दुखद खबर मिली है। घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इस घटना में जख्मी हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” राहुल गांधी ने कहा, ”मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे हर संभव मदद करें।”