अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 3 लोग जले जिंदा, 7 घायल, हरियाणा के सोनीपत में घटी घटना

सोनीपत, हरियाणा के सोनीपत जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर के मालिक को हिरासत में लिया गया है।

यह अवैध पटाखा फैक्ट्री सोनीपत जिले के खरखौदा स्थित रिधाऊ गांव में बने एक घर में चल रही थी। शनिवार 28 सितंबर की सुबह घर में बनी फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट से साथ लगे मकानों की दीवारों में भी दरारें आ गई। जिस मकान में पटाखे बनाए जा रहे थे, वह भी ढ़ह गया। ऐसा बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय 10 से 12 मजदूर काम कर रहे थे।

इस विस्फोट के बाद फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर मलबे में दब गए। हादसे में करीब 6 महिलाओं समेत 7 व्यक्ति बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। वहीं, 3 लोगों की जले ने की वजह से मौत हो गई, जिनके शब बरामद कर लिए गए हैं। खबर के मुताबिक, आग गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण लगी थी।

मकान गांव के बीचों बीच है और इसका मलबा हटाने की कार्रवाई जारी है। इस मामले में सोनीपत के एसीपी जीत सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि एक घर में विस्फोट की सूचना मिली थी और हमें मौके से पटाखों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री मिली है। कुछ लोगों ने बताया कि सिलेंडर में विस्फोट हुआ है।

फिलहाल एफएसएल टीम को बुलाया गया है। 3 शव बरामद किए गए हैं और 7 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर के मालिक को हिरासत में लिया गया है और इस मामले की जांच जारी है।

Related Posts