राजधानी लखनऊ में पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट, दंपती की मौत… छह लोग घायल; सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान

लखनऊ , राजधानी लखनऊ में गुडंबा क्षेत्र के बेहटा इलाके में रविवार सुबह आलम (50) के घर में अवैध रूप से बन रहे पटाखों में जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट के चलते उसका मकान जमींदोज हो गया। हादसे में आलम और उसकी पत्नी मुन्नी (48) की मौत हो गई। जबकि, छह लोग घायल हो गए। दो लोगों को गंभीर अवस्था में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। धमाके से पांच मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं कुछ मकानों में मामूली दरार आई है। पुलिस का दावा है कि आलम की भाभी खातून के नाम पर पटाखा बनाने का लाइसेंस है।

बताया गया कि आलम चूड़ी बेचने के साथ ही पटाखे का भी कारोबार करता है। रविवार सुबह उसके घर में पटाखा बनाया जा रहा था। सुबह 11.30 बजे अचानक पटाखों में आग लगी और फिर जोरदार धमाके हुए। एक के बाद एक कई धमाकों से आलम का मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गया। घर में मौजूद आलम, उसकी पत्नी मुन्नी, बेटा दिलशान, इरशाद मलबे से नीचे दब गए।

धमाके की आवाज एक किमी तक गूंजी
धमाका इतना तेज था कि एक किलोमीटर के दायरे में उसकी आवाज गूंज उठी। आवाज सुनकर दहशतजदा ग्रामीण घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने आलम के मकान से धुएं का गुबार उठते देखा। भागकर लोग वहां पहुंचे तो आलम का मकान जमींदोज मिला। विस्फोट की चपेट में आने से पड़ोसी नदीम, हूरजहां, जैद और उनकी पत्नी इरम घायल हो गए थे।

घटना के 24 मिनट के बाद ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना के करीब आधे घंटे के बाद गुडंबा पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस व दमकल कर्मियों ने आलम के मकान के मलबे से आलम, मुन्नी, दिलशान व इरशाद को बाहर निकाला। बुरी तरह से झुलसे आलम व मुन्नी की मौत हो चुकी थी। विस्फोट की खबर पाकर डीएम विशाख जी, जेसीपी एलओ बबलू कुमार, डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह, कई थानों की फोर्स, बम निरोधक दस्ता, डाग स्क्वायड, एसडीआरएफ और दर्जनों एंबुलेंस गांव पहुंच गई।
पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहां से गंभीर रूप से घायल इरशाद व नदीम को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। डीएम और डीसीपी ने बताया कि विस्फोट कैसे हुआ इस बात की जांच कराई जा रही है। डीसीपी का दावा है कि आलम की भाभी खातून के नाम पटाखा बनाने का लाइसेंस है। वहीं सीएमओ अंकुश मित्तल के अनुसार आलम के घर में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे।

ये लोग हुए घायल
हादसे में नदीम (24), इरशाद (22), दिलशान (25), जैद (35), इरम (32) और हूरजहां (25) घायल हुए।
इन लोगों के मकान हुए क्षतिग्रस्त
महबूब, मो. मकसूद, जैद, मो. शकील और शरीफ के मकान का काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा कुछ अन्य मकानों में मामूली दरार आई और कई मकानों में लगे शीशे टूट गए।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पटाखा फैक्टरी में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।

Related Posts